trendingNow12857871
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Video: पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत, दर्जनों घायल; बचाव के लिए बुलाए गए हेलिकॉप्टर

Passenger train derails in Germany: जर्मनी के बाडेन-वुर्टेमबर्ग में एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए. वीडियो में देखें कैसे पीले और भूरे रंग के ट्रेन के डिब्बे पेड़ों के बीच औंधे पड़े दिखाई दे रहे हैं. 

Video: पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत, दर्जनों घायल;  बचाव के लिए बुलाए गए हेलिकॉप्टर
krishna pandey |Updated: Jul 28, 2025, 07:59 AM IST
Share

Train derails in Germany Video: जर्मनी के बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य में रविवार (27 जुलाई 2025) की शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा होने की खबर सामने आई है. रिडलिंगेन शहर के पास एक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं.  यह हादसा शाम करीब 6:10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:40 बजे) हुआ है. ट्रेन सिग्मारिंगेन से उल्म शहर की ओर जा रही थी और उसमें करीब 100 यात्री सवार थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस हादसे में करीब 50 लोग घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस ने अभी घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं की है.

आप भी देखें वीडियो:- 

मौत की संख्या को किया गया कम
Wion में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारियों ने शुरुआत में चार लोगों के मरने की सूचना दी थी, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या को संशोधित कर तीन कर दिया. हालांकि पुलिस ने अभी तक घायलों की संख्या पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय जर्मन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस दुर्घटना में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं.
ट्रेन हादसे का आया वीडियो

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि दिन में आए भयंकर तूफ़ान के बाद हुए संभावित भूस्खलन के कारण यह दुर्घटना हुई है. दुर्घटनास्थल से आए फुटेज में पीले और भूरे रंग के ट्रेन के डिब्बे पेड़ों के बीच औंधे पड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि आपातकालीन सेवाएं घायलों को बचाने और उनका इलाज करने में जुटी हैं.  स्थानीय टीवी स्टेशन एसडब्ल्यूआर की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद, हेलीकॉप्टर घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाने के लिए पहुंचे. इसके अलावा, पास के अस्पतालों के आपातकालीन डॉक्टरों को भी दुर्घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

इस खबर से जुड़े 5 सवाल और जवाब
सवाल: जर्मनी में ट्रेन हादसा कब और कहां हुआ?
जवाब: यह हादसा 27 जुलाई 2025 को शाम 6:10 बजे, बाडेन-वुर्टेमबर्ग के रिडलिंगेन शहर के पास हुआ.
सवाल: हादसे में कितने लोग मरे और घायल हुए?
जवाब: तीन लोगों की मौत हुई और स्थानीय मीडिया के मुताबिक, करीब 50 लोग घायल हुए.
सवाल: हादसे की संभावित वजह क्या थी?
जवाब: भारी बारिश और तूफान के बाद भूस्खलन को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है.
सवाल: हादसे के बाद क्या कदम उठाए गए?
जवाब: हेलिकॉप्टर और आपातकालीन टीमें घायलों को अस्पताल ले गईं. 40 किलोमीटर के रेल मार्ग पर ट्रेनें रोकी गईं और जांच शुरू हुई.
सवाल: जर्मनी में रेलवे की स्थिति पर क्या सवाल उठ रहे हैं?
जवाब: पुरानी रेल व्यवस्था की वजह से देरी और समस्याएं आम हैं. सरकार ने इसके आधुनिकीकरण के लिए भारी निवेश की योजना बनाई है.

Read More
{}{}