trendingNow12551138
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Philippines: फिलीपींस में ज्वालामुखी की तबाही.. राख के गुबार और गरम लावे के साथ बढ़ा खतरा, कई गांव खाली

Philippines Volcano Blast: फिलीपींस के कानलॉन ज्वालामुखी में सोमवार को भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से आसमान में हजारों मीटर तक राख का गुबार फैल गया. जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.

Philippines: फिलीपींस में ज्वालामुखी की तबाही.. राख के गुबार और गरम लावे के साथ बढ़ा खतरा, कई गांव खाली
Gunateet Ojha|Updated: Dec 09, 2024, 07:26 PM IST
Share

Philippines Volcano Blast: फिलीपींस के कानलॉन ज्वालामुखी में सोमवार को भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से आसमान में हजारों मीटर तक राख का गुबार फैल गया. जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए आसपास के गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है और राहत कार्य जारी है. नेग्रोस द्वीप पर स्थित कानलॉन ज्वालामुखी समुद्र तल से 2,400 मीटर (लगभग 8,000 फीट) की ऊंचाई पर है. यह फिलीपींस के 24 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. यह ज्वालामुखी पहले भी कई बार विस्फोट कर चुका है और इसके पास बसे गांवों के लिए यह हमेशा खतरे का संकेत रहा है.

धुआं 3,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (PHIVOLCS) ने बयान जारी करते हुए बताया कि विस्फोट सोमवार को दोपहर 3:03 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ. इस विस्फोट के दौरान ज्वालामुखी से निकलने वाला धुआं 3,000 मीटर (लगभग 10,000 फीट) की ऊंचाई तक पहुंचा. विस्फोट के साथ ही ज्वालामुखी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से पर गर्म राख और अन्य ज्वालामुखीय सामग्री गिरने लगी. विशेषज्ञों ने इसे "मैग्मैटिक इरप्शन" करार दिया है, जो आगे और भी ज्यादा विस्फोटक हो सकता है.

स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के प्रयास

सरकार ने ज्वालामुखी के शिखर से 6 किलोमीटर (4 मील) के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों को खाली करने का आदेश दिया है. आसपास के गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि ज्वालामुखी गतिविधि तेज होती है, तो और भी व्यापक स्तर पर लोगों को निकालने की जरूरत पड़ सकती है. स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर ज्वालामुखी के विस्फोट के वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें गुबार का आकार फूलगोभी जैसा दिखाई दे रहा है. यह गुबार आसपास के इलाकों में डर का माहौल बना रहा है.

सितंबर की घटना से सबक

इससे पहले सितंबर में भी कानलॉन ज्वालामुखी ने हजारों टन जहरीली गैसों का उत्सर्जन किया था. जिसके कारण सैकड़ों लोगों को वहां से हटाया गया था. हालांकि तब कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ था. लेकिन इस घटना ने प्रशासन को ज्वालामुखी के खतरे के प्रति सतर्क कर दिया था. PHIVOLCS ने चेतावनी दी है कि इस विस्फोट के बाद ज्वालामुखीय गतिविधियां और बढ़ सकती हैं. इसका मतलब है कि बड़े और घातक विस्फोटों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. सरकार ने सभी स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों से सतर्क रहने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तैयार रहने को कहा है.

फिलीपींस.. ज्वालामुखियों का देश

फिलीपींस प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" में स्थित है, जो इसे भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील बनाता है. देश में 24 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें कानलॉन, मेयोन और ता’ल प्रमुख हैं. यहां अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप होते रहते हैं, जो स्थानीय निवासियों के लिए बड़े खतरे का कारण बनते हैं.

राहत और पुनर्वास की चुनौती

इस आपदा के बाद स्थानीय प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर बसाने की है. राख और जहरीली गैसों के कारण सांस संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. अधिकारियों ने चिकित्सा टीमों को तैयार रहने और राहत शिविरों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}