Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने आज ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 122वें एपिसोड में देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने देशभर से कई अद्भुत और प्रेरणास्पद किस्से सुनाए. इस दौरान पीएम ने महाराष्ट्र के एक ऐसे गांव के बारे में बताया जहां आजादी के 77 साल बाद बस चली.
आाजादी 77 सालों बाद पहुंची बस
पीएम मोदी ने मन की बात में महाराष्ट्र के काटेझरी गांव की कहानी देशवासियों के साथ साझा की. उन्होंने बताया कि यह भारत का एक ऐसा गांव है, जहां पर आजादी के 77 साल बाद कोई सरकारी बस पहुंची. उन्होंने ये भी बताया कि यहां इतने सालों बाद बस पहुंचने की वजह क्या थी. पीएम मोदी ने कहा', मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार एक बस पहुंची. जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया. बस को देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. गांव में पक्की सड़क थी, लोगों को जरूरत थी, लेकिन पहले कभी यहां बस नहीं चल पाई थी, क्योंकि ये गांव माओवादी हिंसा से प्रभावित था.'
माओवाद के खिलाफ लड़ाई
उन्होंने आगे कहा,' यह जगह है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में और इस गांव का नाम है काटेझरी. काटेझरी में आए इस परिवर्तन को आसपास के पूरे क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है. अब यहां हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. माओवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई से अब ऐसे क्षेत्रों तक भी बुनियादी सुविधाएं पहुंचने लगी है. गांव के लोगों का कहना है कि बस के आने से उन लोगों का जीवन बहुत आसान हो जाएगा.'
माओवाद को कंट्रोल करने के लिए उठाए कदम
बता दें कि केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में माओवाद को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. काटेझरी गांव में 20 मई को बस सेवा शुरू हुई, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. केंद्र सरकार ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों, विशेष रूप से छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF ), छत्तीसगढ़ पुलिस और अन्य विशेष बलों ने संयुक्त अभियान चलाए हैं. ( इनपुट-आईएएनएस)