trendingNow12706143
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

राजा को बुद्ध की प्रतिमा, रानी को रेशमी शॉल...पीएम मोदी ने थाईलैंड दौरे पर दिए ये खास गिफ्ट

PM Modi’s Thailand Visit: पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैंकॉक के दुसित पैलेस में थाई राजा वजिराक्लाओचाओयुहुआ और रानी बजरसुधाबिमलक्षणा के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान राजा और रानी को खास गिफ्ट भी भेंट किए. इससे पहले पीएम मोदी ने थाई पीएम से मुलाकात की.  

राजा को बुद्ध की प्रतिमा, रानी को रेशमी शॉल...पीएम मोदी ने थाईलैंड दौरे पर दिए ये खास गिफ्ट
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 04, 2025, 11:16 PM IST
Share

PM Modi’s Thailand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश थाईलैंड के दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वहां उन्होंने सबसे पहले थाईलैंड की पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने थाई पीएम और उनके पति को भारतीय हस्तशिल्प की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए शानदार गिफ्ट भी दिए. वहीं, शुक्रवार को पीएम मोदी ने थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न फ्रा वजिराक्लाओचायुहुआ को ध्यान मुद्रा में सारनाथ बुद्ध की पीतल की मूर्ति और थाईलैंड की रानी सुथिदा बजरसुधाबिमलक्षणा को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ब्रोकेड रेशमी शॉल भेंट की.

पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैंकॉक के दुसित पैलेस में थाई राजा वजिराक्लाओचाओयुहुआ और रानी बजरसुधाबिमलक्षणा के साथ बैठक की. पीतल की यह मूर्ति बौद्ध आध्यात्मिकता और भारतीय शिल्प कौशल का एक शानदार प्रतीक है, जो सारनाथ शैली से प्रेरित है. बिहार से आई यह मूर्ति अपनी शांत अभिव्यक्ति, जटिल रूप से विस्तृत वस्त्र और प्रतिष्ठित कमल के आसन के साथ गुप्त और पाल कला परंपराओं को दर्शाती है.

ब्रोकेड रेशमी शॉल की खासियतें
ब्रोकेड रेशमी शॉल भारत की समृद्ध बुनाई परंपरा का एक बेहतरीन नमूना है, जिसे बेहद ही खास रेशम से तैयार किया गया है. इसमें ग्रामीण जीवन, दिव्य उत्सव और प्रकृति को दर्शाने वाली जटिल आकृतियां हैं, जो भारतीय लघुचित्र और पिछवाई कला से प्रेरित होती हैं. शॉल का चटकीला रंग पैलेट, लाल, नीला, हरा और पीला - खुशी और शुभता का प्रतीक है, जबकि गहरे गुलाबी, मैजेंटा और सुनहरे रंग में एक विस्तृत सजावटी किनारा एक शाही स्पर्श को जोड़ता है. 

दोनों देशों में इन मु्द्दों पर हुई बातचीत
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच साझा सांस्कृतिक विरासत पर विचारों का आदान-प्रदान किया और बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. विज्ञप्ति में कहा गया है, 'उन्होंने भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक विरासत पर विचारों का आदान-प्रदान किया. इस संदर्भ में, उन्होंने भगवान बुद्ध के अवशेषों के बारे में बात की, जो पिछले साल भारत से थाईलैंड पहुंचे थे और इस पहल से दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने दोनों देशों के बीच बहुमुखी संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की.

पीएम मोदी ने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बिम्सटेक बैंकॉक विजन 2030 और बिम्सटेक समुद्री परिवहन समझौते को अपनाए जाने का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बैंकॉक में 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. पीएम ने बिम्सटेक समुद्री परिवहन समझौते पर साइन, बिम्सटेक बैंकॉक विजन 2030 को अपनाने और बिम्सटेक प्रतिष्ठित व्यक्ति समूह की रिपोर्ट को अपनाने का स्वागत किया. बिम्सटेक सदस्य राज्यों ने शिखर सम्मेलन घोषणा को भी अपनाया.'

पीएम ने की ये पुष्टि
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिम्सटेक क्षेत्र में मुख्तलिफ क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत की कमिटमेंट की पुष्टि की. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन कोशिशों से बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) के सदस्य देशों में सकारात्मक बदलाव आएगा. भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली.

Read More
{}{}