प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दूसरे दिन वहां के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ, पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और पीपुल्स मजलिस मालदीव की संसद के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से भेंट की. इन मुलाकातों के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई और सहयोग के नए रास्तों पर विचार किया गया.
भारत-मालदीव मैत्री के प्रमुख स्तंभ..
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति लतीफ से हुई बातचीत को ‘उत्कृष्ट’ बताया और कहा कि हमारी चर्चा भारत मालदीव मैत्री के प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित रही. उन्होंने बुनियादी ढांचे, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और तकनीक जैसे क्षेत्रों में चल रही साझेदारी को लोगों के लिए लाभकारी बताया और भविष्य में संबंधों को और गहरा करने की इच्छा जताई.
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी भारत मालदीव मित्रता को लेकर सकारात्मक भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि मालदीव हमारी पड़ोसी पहले नीति और महासागर दृष्टिकोण का अहम हिस्सा है. भारत क्षमता निर्माण और विकास कार्यों में मालदीव को सहयोग देता रहेगा.
अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से भी बातचीत
पीएम मोदी ने संसद अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से भी बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत मालदीव संसदों के बीच घनिष्ठ संबंधों की चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि संसद में भारत मालदीव संसदीय मैत्री समूह का गठन द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देगा.
इससे पहले पीएम मोदी शुक्रवार को ब्रिटेन यात्रा के बाद मालदीव पहुंचे थे. पहले दिन उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा और आर्थिक सहयोग की समीक्षा की. इसके अलावा, पीएम मोदी ने रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन किया और मालदीव को दो भीष्म हेल्थ क्यूब भी भेंट किए, जो आपात चिकित्सा सेवाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधा है. Ians Input