trendingNow12706590
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

3 घंटे पहले रिहा होकर आया, ex गर्लफ्रेंड की चुरा ली पालतू मुर्गी, ब्वॉयफ्रेंड को हो सकती है 10 साल की जेल

Sobbing Man Arrested After Stealing Ex-Girlfriend Chicken: अमेरिका में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक शख्स, जो जेल से महज 3 घंटे पहले रिहा हुआ था, उसने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की पालतू मुर्गी 'पोली' चुरा ली. अब ये शख्स फिर से मुसीबत में फंस गया है. जानें पूरी खबर.

3 घंटे पहले रिहा होकर आया, ex गर्लफ्रेंड की चुरा ली पालतू मुर्गी, ब्वॉयफ्रेंड को हो सकती है 10 साल की जेल
krishna pandey |Updated: Apr 05, 2025, 03:24 PM IST
Share

Stealing Ex-Girlfriend’s Chicken: अमेरिका के वाशिंगटन राज्य के किट्सैप काउंटी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक शख्स जो जेल से महज 3 घंटे पहले रिहा हुआ था उसने ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की पालतू मुर्गी "पोली" चुरा ली. ये घटना पिछले हफ्ते की है और अब ये शख्स फिर से मुसीबत में फंस गया है. पुलिस का कहना है कि उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है. पुलिस ने इस मामले में ब्वॉयफ्रेंड को बंदूक दिखाकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के शरीर पर लगे बॉडी कैमरे के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. पुलिस हिरासत से रिहा किए गए पचास वर्षीय चोर ने कथित तौर पर पूर्व प्रेमिका के घर में घुसकर मुर्गी चुराई थी. वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब हंसी बटोरी है. आप भी देखें वीडियो:-

प्यारी मुर्गी को चुरा ले गया
किट्सैप काउंटी शेरिफ ऑफिस को एक महिला ने 911 पर कॉल करके बताया कि उसका एक्स-ब्वॉयफ्रेंड उसके घर में घुसा और उसकी प्यारी मुर्गी लेकर भाग गया. पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां वो शख्स मुर्गी को बांहों में लिए छिपा हुआ मिला. बॉडीकैम फुटेज में वो रोते हुए कहता दिखा, "मेरी मुर्गी को चोट मत पहुंचाना." पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मुर्गी को सुरक्षित उसकी मालकिन को लौटा दिया.

ब्रेकअप के बाद गुस्से में था ब्वॉयफ्रेंड
पुलिस के मुताबिक ये शख्स उसी सुबह जेल से छूटा था. उसे पहले एक प्रोटेक्शन ऑर्डर का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया था. महिला ने बताया कि ब्रेकअप के बाद से उनके बीच तनाव था, और शायद इसी गुस्से में उसने मुर्गी चुराने की साजिश रची. शेरिफ ऑफिस ने एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

10 सालों तक हो सकती है जेल
कानूनी नजरिए से ये मामला चोरी और प्रोटेक्शन ऑर्डर के उल्लंघन से जुड़ा है. अमेरिकी कानून में ऐसी हरकतों के लिए 7 से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है, खासकर अगर पहले से आपराधिक रिकॉर्ड हो. लोगों में इस बात पर चर्चा छिड़ गई है कि आखिर एक मुर्गी चुराने की सजा इतनी सख्त क्यों हो सकती है. कुछ का कहना है कि ये बदले की भावना थी, तो कुछ इसे महज पागलपन बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर हंसी-मजाक भी कर रहे हैं. कोई लिखता है, "पहले दिल चुराया, अब मुर्गी!" तो कोई कहता है, "3 घंटे आजादी भी नसीब नहीं हुई!" फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है और कोर्ट तय करेगा कि इस अनोखे मामले में सजा क्या होगी.

Read More
{}{}