trendingNow12690054
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

अनुयायियों को खिड़की से आशीर्वाद देंगे पोप फ्रांसिस, 5 हफ्ते बाद बना रहे हैं सार्वजनिक होने की योजना

Pope Francis: ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्मिक नेता और वेटिकन प्रमुख पोप फ्रांसिस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. डबल निमोनिया से जूझ रहे पोप जेमेली अस्पताल में अपने कमरे की खिड़की से आशीर्वाद देने की योजना बना रहे हैं.

अनुयायियों को खिड़की से आशीर्वाद देंगे पोप फ्रांसिस, 5 हफ्ते बाद बना रहे हैं सार्वजनिक होने की योजना
Abhinaw Tripathi |Updated: Mar 22, 2025, 05:01 PM IST
Share

Pope Francis: ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्मिक नेता और वेटिकन प्रमुख पोप फ्रांसिस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दें कि पोप फ्रांसिस रविवार को पांच सप्ताह में पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डबल निमोनिया से जूझ रहे पोप जेमेली अस्पताल में अपने कमरे की खिड़की से आशीर्वाद देंगे. 88 साल के फ्रांसिस को बीती 14 फरवरी को सांस लेने में बढ़ी दिक्कतों के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई थी. 

तबीयत में हो रहा है सुधार
रिपोर्ट के मुताबिक 88 वर्षीय पोप रोम के गेमेली अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी किडनी में कुछ समय पहले गड़बड़ी पाई गई थी. लेकिन अब इसमें भी सुधार देखा जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में हुआ संक्रमण अब लगभग ठीक हो चुका है.

की गई थी प्रार्थना सभा
पोप की अच्छी सेहत के लिए बीते दिन सेंट पीटर्स स्क्वायर में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. इस सभा का नेतृत्व कार्डिनल्स कॉलेज के डीन, कार्डिनल जियोवनी बतिस्ता रे ने किया था. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इस विश्वास के साथ प्रार्थना कर रहे हैं कि ईश्वर पोप फ्रांसिस को जल्द पूरी तरह स्वस्थ कर दें.

अस्पताल में हुए थे भर्ती 
गौरतलब है कि पोप फ्रांसिस को 14 फरवरी को फेफड़ों में गंभीर संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. इससे पहले भी उन्हें ब्रोंकाइटिस की समस्या हो चुकी है. जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी. हालांकि उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ है. 

नए बिशपों की नियुक्ति की
वेटिकन के मुताबिक बीमारी के बावजूद पोप फ्रांसिस अपने प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय हैं. उन्होंने चर्च के प्रबंधन के लिए एक नई पहल को मंजूरी दी है और चार नए बिशपों की नियुक्ति भी कर दी है. कैथोलिक समुदाय और दुनियाभर के उनके अनुयायी पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार के लिए लगातार प्रार्थनाएं कर रहे हैं.

Read More
{}{}