trendingNow12840799
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

'तुम्हारी काम की शिफ्ट मुझे अकेला कर देती है...', पोस्टमैन ने गर्लफ्रेंड को पहले चाकू से गोदा, फिर सिर काट तौलिया में छिपाया

Postman killed girlfriend: एक पोस्टमैन इवान मेथवेन जिसे गर्लफ्रेंड के नौकरी की टाइमिंग ने पेरशान कर रखा था. वह तनाव में जी रहा था. वह गर्लफ्रेंड से कहता था कि उसकी वेट्रेस शिफ्ट उसे "अकेला" बना देती है. फिर अचानक उसने तीन चाकुओं से अपनी गर्लफ्रेंड के शरीर को गोद दिया और हद तो तब हो गई इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा और सिर ही काट दिया. जानें पूरी खबर.

'तुम्हारी काम की शिफ्ट मुझे अकेला कर देती है...', पोस्टमैन ने गर्लफ्रेंड को पहले चाकू से गोदा, फिर सिर काट तौलिया में छिपाया
krishna pandey |Updated: Jul 15, 2025, 12:18 PM IST
Share

Postman stabbed beheaded girlfriend: स्कॉटलैंड के ईस्ट किलब्राइड में एक दिल दहलाने वाली वारदात ने सबको झकझोर दिया. जहां पर एक पोस्टमैन इवान मेथवेन ने अपनी 21 साल की गर्लफ्रेंड फीनिक्स स्पेंसर-हॉर्न की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने तीन चाकुओं से फीनिक्स पर 20 बार वार किए, उसका सिर काटा और शव को तौलिये में छिपा दिया. इस क्रूर अपराध के लिए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, जिसमें कम से कम 23 साल जेल में बिताने होंगे.

वेट्रेस की शिफ्ट की वजह से वह अकेला
mirror.co.uk में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह भयानक घटना 16 नवंबर 2024 को हुई. ग्लासगो हाई कोर्ट में बताया गया कि उस दिन इवान और फीनिक्स ने अपने फ्लैट में साथ खाना ऑर्डर किया था. उससे पहले इवान ने फीनिक्स से शिकायत की थी कि उसकी वेट्रेस की शिफ्ट की वजह से वह अकेलापन महसूस करता है. रात 9:37 बजे फीनिक्स ने अपनी मां को मैसेज किया कि वे डिनर कर रहे हैं. लेकिन रात 12 बजे के आसपास इवान ने फीनिक्स पर हमला कर दिया. उसने तीन चाकुओं से उसे गोदा और फिर सिर काटकर शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया.

मां को भेजा मैसेज, कोकेन की तलाश
हत्या के बाद इवान ने फीनिक्स का फोन लिया और उसकी मां को मैसेज भेजकर ऐसा दिखाया जैसे फीनिक्स जिंदा है. उसने वीकेंड में फीनिक्स की लाल कार चलाई, उसके फोन से इंटरनेट सर्च किया और कोकेन खरीदने की कोशिश की. 18 नवंबर को उसने खुद 999 पर कॉल कर कहा, “मैंने अपनी पत्नी को मार डाला. मुझे जेल भेज दो.” उसने दावा किया कि कोकेन, शराब और स्टेरॉयड के नशे में उसने यह अपराध किया.

पुलिस को मिला खौफनाक मंजर
पुलिस जब फ्लैट पहुंची, तो फीनिक्स का क्षत-विक्षत शव तौलिये में छिपा मिला. पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसकी मौत सीने में चाकू के घाव से हुई. बाथरूम और बेडरूम में खून से सने चाकू मिले. ऐसा लगता है कि हमला बाथरूम में शुरू हुआ और फिर फीनिक्स को हॉल में घसीटा गया.

Read More
{}{}