trendingNow12534670
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

बांग्लादेश के हिंदू खतरे में: प्रेग्नेंट महिला को भी नहीं छोड़ा, एक ही परिवार के 4 लोगों का कत्ल

Bangladesh Hindu: बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर अत्‍याचार चरम पर पहुंच गया है. यहां के किशोरगंज जिले में एक हिंदू परिवार की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई. जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

बांग्लादेश के हिंदू खतरे में: प्रेग्नेंट महिला को भी नहीं छोड़ा, एक ही परिवार के 4 लोगों का कत्ल
Shraddha Jain|Updated: Nov 28, 2024, 12:32 PM IST
Share

Hindu killed in Bangladesh : बांग्‍लादेश में हिंदू किस कदर खतरे में हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां के चरमपंथी दल गर्भवती महिलाओं को भी नहीं बख्‍श रहे हैं. ताजा हिंसा का मामला किशोरगंज जिले के भैराब शहर से सामने आया है, जहां एक हिंदू परिवार के 4 लोग एक अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं.  मृतकों की पहचान 32 वर्षीय जॉनी बिस्वास, उनकी गर्भवती पत्नी और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है. पुलिस ने बुधवार को हत्या का मामला दर्ज किया. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के निरस्त होने के बाद से ही हिंदुओं पर जमकर अत्याचार हो रहा है. इसी कड़ी में इस्‍कॉन के पुजारी चिन्‍मय प्रभु को भी गिरफ्तार किया गया है.  

यह भी पढ़ें: बांग्‍लादेश जेल में 'जुल्‍म', चिन्‍मय प्रभु को दवा-खाना तक नहीं, वकीलों से मुलाकात पर प्रतिबंध, जानें ताजा अपडेट

सुसाइड की तरह पेश कर रही पुलिस

ऐसी क्रूरता के बाद पुलिस प्रशासन की बर्बरता भी देखिए कि पुलिस प्रशासन इस हत्याकांड को आत्महत्या की तरह पेश कर रहा है.  स्थानीय पुलिस ने कहा है कि जॉनी ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी मौत के घाट उतार लिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा है, "हम मामले की जांच कर रहे हैं. "

यह भी पढ़ें: पुतिन का डॉग लव या पावर गेम! वर्ल्‍ड लीडर्स से मीटिंग में क्‍यों साथ ले जाते हैं अपने कुत्ते?

इलाके में तनाव और भय  

इस खौफनाक घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में भारी तनाव और डर का माहौल है. अधिकारियों ने कहा है कि वे मामले की गहराई से जांच करेंगे और हिंदू समुदाय में बढ़ते डर को कम करने के लिए प्रयास करेंगे. लेकिन असल स्थिति इससे बहुत दूर है क्‍योंकि बांगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में हर गुजरते दिन के साथ तेजी ही देखी जा रही है.

सरकार सख्‍त

बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर अत्‍याचार को लेकर भारत सरकार ने सख्‍त रवैया अपनाते हुए कहा है कि अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा होनी च‍ाहिए.

वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजी डॉक्टर एसपी वैद ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा हो ये कभी भी स्वीकार्य नहीं हुआ. इसका असर ना सिर्फ बांग्लादेश में बल्कि भारत और अन्य देशों पर भी होगा.  इसलिए हम करीबन 75 रिटायर्ड IAS, IPS, JUDGES ने एक खत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है. जिसमें हमने बांग्लादेश के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के साथ साथ कड़े कदम उठा कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को बंद करने के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालने की अपील की है.

Read More
{}{}