Lawrence Bishnoi gang In Canada: कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की नेता ने ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) की अपनी समकक्ष के साथ मिलकर संघीय सरकार से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी समूह घोषित करने का अनुरोध किया है. अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ चाहती हैं कि कनाडा सरकार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी समूह घोषित करे. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की नेता डेनिएल स्मिथ की सरकार से मांग है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया जाए. जो गैंग भारत में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व में चल रही है और इसके जरिए गैंग कनाडा में कई गंभीर अपराधों, जैसे उगाही, हिंसा, ड्रग तस्करी और टारगेट किलिंग का काम कर रही है.
कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग
सोमवार को अल्बर्टा की प्रीमियर डेनिएल स्मिथ और उनके सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री माइक एलिस ने एक बयान में कहा, "लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है, जो कनाडा में भी हिंसा, उगाही, ड्रग तस्करी और हत्याओं के लिए जिम्मेदार है. इसकी पहुंच दुनिया भर में है और इसके इरादे अपराधी और हिंसक हैं." उन्होंने कहा कि इस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने से प्रांतीय और स्थानीय पुलिस को ऐसे उपकरण और संसाधन मिलेंगे, जिनसे वे इस गैंग की गतिविधियों को रोक सकें और लोगों की सुरक्षा कर सकें.
यह भी पढ़ें:- ये तो चमत्कार हो गया! निमिषा प्रिया की टली फांसी, यमन में 16 जुलाई को मौत की तारीख थी मुकर्रर
जून से उठ रही मांग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर क्या आरोप
ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने जून में ऐसी ही मांग उठाई थी. उन्होंने कहा था कि यह गैंग कनाडा के दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बना रही है, खासकर ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्टा और ओंटारियो में. इस गैंग पर वहां उगाही, गोलीबारी और आगजनी जैसे अपराधों का आरोप है. खास बात यह है कि भारत में लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है, लेकिन वह जेल से ही अपने नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा है. भारत ने भी कनाडा से इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. खासकर गैंग के मुख्य मुखिया सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में वांछित है उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है.
इस खबर से जुड़े 5 सवाल और जवाब
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन क्यों घोषित करने की मांग हो रही है?
जवाब: इस गैंग पर कनाडा में उगाही, हिंसा, ड्रग तस्करी और हत्या जैसे गंभीर अपराधों का आरोप है। इसे आतंकी संगठन घोषित करने से पुलिस को ज्यादा अधिकार और संसाधन मिलेंगे।
कनाडा के किन प्रांतों ने यह मांग उठाई है?
जवाब: अल्बर्टा और ब्रिटिश कोलंबिया के नेताओं ने कनाडा की केंद्र सरकार से यह मांग की है.
लॉरेंस बिश्नोई अभी कहां है?
जवाब: लॉरेंस बिश्नोई भारत में साबरमती जेल में बंद है, लेकिन वह जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है.
इस गैंग का कनाडा में कौन सा समुदाय निशाना बन रहा है?
जवाब: दक्षिण एशियाई समुदाय, खासकर सिख समुदाय को इस गैंग द्वारा उगाही और हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है.