trendingNow12386019
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

महिला ट्रक ड्राइवर ने पेट्रोल पंप पर लगाई ऐसी तरकीब..जीत लिए 8 करोड़; उसे खुद नहीं हुआ यकीन

Ladey Truck Driver: एक ऐसा बिजनेस भी है जिसके जरिए आप अगर लकी साबित हुए तो करोड़पति बन जाएंगे. एक महिला ट्रक ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. महिला ने पेट्रोल पंप पर अपने ट्रक में तेल डलवाते हुए अप्रत्याशित रूप से करोड़ों रुपये जीत लिए. उसने बस एक काम कर दिया था.

महिला ट्रक ड्राइवर ने पेट्रोल पंप पर लगाई ऐसी तरकीब..जीत लिए 8 करोड़; उसे खुद नहीं हुआ यकीन
Gaurav Pandey|Updated: Aug 15, 2024, 11:14 PM IST
Share

Lottery Winner Of 8 crore: देश दुनिया में कई ऐसे बिजनेस हैं जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी होती है. ऐसा ही एक बिजनेस लॉटरी टिकट का भी होता है. कई बार लोग काफी साल इसमें लगा देते हैं फिर जाकर उनको सफलता मिलती है. ऐसी ही एक महिला की कहानी है, यह ट्रक ड्राइवर महिला है जिसकी किस्मत उस वक्त बदल गई जब वह गाड़ी में तेल खत्म होने के कारण रूकी. हुआ यह कि उसने अचानक लॉटरी का टिकट खरीदने का मन बनाया. पहले तो वह खरीदना नहीं चाह रही थी लेकिन फिर आखिर में उसके एक फैसले ने उसे आठ करोड़ रुपए का मालिक बना दिया.

शॉपिंग के लिए ट्रक से निकली थीं

असल में यह घटना अमेरिका के नार्थ कैरोलीना में हुई थी. घटना तो कुछ पुरानी है लेकिन महिला की किस्मत उस घटना में चमक गई थी. यहां की रहने वाली लॉरा कीन कुछ समय पहले शॉपिंग के लिए ट्रक से निकली थीं और इस दौरान उनके पार्टनर भी साथ थे. हुआ यह कि जब वे तेल डलवा रही थीं तभी पता चला कि इसी के साथ लॉटरी के टिकट भी बिक रहे हैं. उन्होंने टिकट खरीद लिया. 

उनकी किस्मत में अमीर होना लिखा था

फिर शायद उनकी किस्मत में अमीर होना लिखा था. कुछ ही मिनटों के बाद ट्रक में तेल डलवाने के बाद जैसे ही लॉरा अपने पार्टनर के साथ आगे बढ़ी, उनकी किस्मत चमक चुकी थी. उन्हें फ़ोन करके वापस बुलाया गया. बताया गया कि उनका लॉटरी का टिकट जैकपॉट जीत चुका है और वे करोड़पति बन चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने नॉर्थ कैरोलिना में ही मौजूद कर्नर्सविले के सेवन इलेवन गैस स्टेशन पर रुककर अपने ट्रक का फ्यूल डलवाया था.

अब वह करोड़पति बन चुकी हैं

महिला को बताया गया कि अब वह करोड़पति बन चुकी हैं. लॉरा को अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं हो रहा था. फिलहाल उनकी कहानी वायरल होते ही लोग उस पेट्रोल पंप के बारे में ढूंढने लगे. बाद में पता चला कि वहां लकी ड्रॉ का टिकट बिक रहा था और उसे ही उस महिला ट्रक ड्राइवर ने खरीद लिया था. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब लोग जैकपॉट जीत जाते हैं और अपनी किस्मत बदल लेते हैं.

Read More
{}{}