Vladimir Putin on Donald Trump: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को दावा किया कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उस समय सत्ता में होते तो 'यूक्रेन में संकट' को रोका जा सकता था, उन्होंने कहा कि वह संघर्ष के बारे में उनसे बात करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले ट्रंप भी बार-बार यही कहते आ रहे हैं कि अगर वो सत्ता में होते तो ये जंग ना होती लेकिन शुक्रवार को पुतिन ने भी यही बात कही. साथ ही ट्रंप के इस आरोप को भी दोहराया कि 2020 के चुनाव में उनकी जीत को किसी दूसरी पार्टी ने हथिया लिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने कहा,'मैं ट्रंप से सहमत हूं कि अगर 2020 में उनकी जीत नहीं छीनी गई होती तो शायद 2022 में यूक्रेन का संकट नहीं होता और ये उनके साथ गलत हुआ.' रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मॉस्को हमेशा से यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार रहा है. उन्होंने आगे कहा,'जहां तक बातचीत का सवाल है, हमने हमेशा कहा है और मैं इसे एक बार फिर दोहराना चाहूंगा कि हम यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं.'
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पहले कहा था कि वह यूक्रेन में जंग को 'एक दिन' में खत्म कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने अपने खास दूत कीथ केली को इस समस्या का समाधान खोजने के लिए 100 दिन का समय दिया है. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेन्स्की उनसे शांति समझौते के लिए बात करना चाहते हैं और पुतिन को भी समाधान खोजने की कोशिश करनी चाहिए.
ट्रंप आगे कहा,'मुझे लगता है कि रूस को समझौता करना चाहिए. शायद वे समझौता करना चाहते हैं. मेरी जानकारी के मुताबिक पुतिन मुझसे मिलना भी चाहते हैं. हम जितनी जल्दी हो सके मिलेंगे. हर दिन जब हम नहीं मिलते तो सैनिक युद्ध में मारे जा रहे हैं.'
इस सप्ताह विश्व आर्थिक मंच में अपने वर्चुअल संबोधन के दौरान, ट्रंप ने जंग को 'भयानक' बताते हुए शांति समझौते की फौरन जरूरत पर जोर दिया और पुतिन से जल्द मिलने की इच्छा जताई. ट्रंप ने इस जंग को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे खतरनाक करार दिया, जिसमें लाखों लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने रूस पर संभावित आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी दी.