Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के हमले का बदला ले लिया है. 1 जून को कीव ने मॉस्को के 5 एयरबेस पर हमला किया था. इस हमले में कई रूसी फाइटर जेट जलकर खाक हो गए थे. वहीं अब रूस ने इसका जवाब देते हुए यूक्रेन के कई जगहों पर ड्रोन से अटैक किया है. बताया जा रहा है कि इसमें कीव को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. यहां बड़े पैमाने पर आगजनी और धमाका हुआ है.
कीव में हमले से हाहाकार
न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के मुताबिक रूस ने कीव में कई जगहों पर ड्रोन अटैक किया है. इनमें से एक अटैक इतना भयानक था कि इससे वहां तेज आग की लपटें उठने लगीं. इससे पूरे इलाके का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया. हमले के बाद से कीव के क्लिट्सचको और ऑब्लॉन में लगातार सायरन बज रहे हैं. इस हमले में अबतक 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं खा्रकिव में 5 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं.
कई लोगों की मौत
हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने पूरी रात ओडेसा, खार्किव, डोनेट्सक, सुमी, द्निप्रो और खेरसॉन समेत कई इलाकों में 1 बैलिस्टिक मिसाइल और 103 ड्रोन से अटैक किया, जिसके चलते कई लोगों की जान गई है और कुछ संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने बताया कि रातभर रूस की ओर से किए गए अटैक में कई लोग मरे और घायल हुए. खार्किव में कम से कम 4 बच्चे घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- सड़क की चल रही थी खुदाई, टन-टन की आवाज से ठहर गया फावड़ा; शहर को कराना पड़ा खाली
नागरिकों को टारगेट करता है रूस: एंड्री सिबिहा
एंड्री सिबिहा ने कहा कि रूस शांति नहीं चाहता है. वह अल्टीमेटम जारी करता है और नागरिकों को टारगेट करता है. विदेश मंत्री ने रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आग्रह किया है. यूक्रेनी आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि रूसी हमले से प्रिलुकी में 5 लोग मारे गए और 6 घायल हुए. उन्होंने बताया कि खार्किव में 18 लोग घायल हुए हैं.