Russia News: रूस और यूक्रेन में लंबे समय से युद्ध चल रहा है. इस युद्ध को खत्म कराने की कोशिश में अमेरिका लगा हुआ है. संकेत मिले हैं कि जल्द ही युद्ध खत्म हो जाएगा. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रूस ने कुर्स्क क्षेत्र के सबसे बड़े शहर सदजू को पुन: अधिकार में लिया है. इस शहर पर अगस्त 2024 में अचानक सीमा पार से किए गए हमले के बाद से यूक्रेनी सेना ने कब्जा कर लिया था.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब रूसी सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के सैनिकों को उनके आखिरी गढ़ से खदेड़ने के करीब हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य मुख्यालय का दौरा किया और वहां सैन्य कमांडरों से बात की.
चल रही है युद्ध विराम की बात
रूस और यूक्रेन में लंबे समय से युद्ध विराम पर बात चल रही है. बीते दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस मसले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के प्रयास को सकारात्मक बताया है. उन्होंने कहा कि यह 30 दिन का युद्धविराम शांति की दिशा में पहला कदम हो सकता है. हालांकि उन्होंने रूस पर अविश्वास भी जताया और कहा कि जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाते तब तक इस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता भी पहले ही बहाल कर दी है.
फैसला पुतिन के हाथ में
फिलहाल रूस ने इस युद्धविराम को लेकर कोई स्पष्ट सहमति नहीं दी है. क्रेमलिन का कहना है कि उन्हें अभी तक अमेरिका की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. पुतिन पहले भी कह चुके हैं कि रूस केवल तभी किसी शांति समझौते को स्वीकार करेगा जब उसके रणनीतिक हितों की गारंटी दी जाएगी. अब सवाल यह उठता है कि क्या ट्रंप की यह नई कूटनीतिक चाल रूस को बातचीत के लिए मजबूर कर पाएगी या फिर अमेरिका इस मसले पर कुछ फंस गया है.