trendingNow12593759
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

रूसी ने मिसाइल अटैक कर मारे 13 यूक्रेनी नागरिक, पलटवार में यूक्रेन ने ध्‍वस्‍त किए ईंधन के डिपो

Russia Ukraine War: रूस ने दक्षिण यूक्रेन के जापोरिज्जिया  शहर पर मिसाइल अटैक किया, जिसमें 13 नागरिकों की मौत हो गई. वहीं जवाबी कार्रवाई ने यूक्रेन के रूस के एक प्रमुख सैन्य ईंधन डिपो पर हमला कर दिया.

रूसी ने मिसाइल अटैक कर मारे 13 यूक्रेनी नागरिक, पलटवार में यूक्रेन ने ध्‍वस्‍त किए ईंधन के डिपो
Shraddha Jain|Updated: Jan 09, 2025, 10:49 AM IST
Share

Russian-Ukraine latest news today:  दक्षिणी यूक्रेन के शहर जापोरिज्जिया पर बुधवार को रूस के मिसाइल हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. हमला जोरदार था और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट की गई फुटेज में मलबे के ढेर के बीच नागरिकों के शव सड़क पर पड़े नजर आ रहे हैं. इसके बाद यूक्रेन ने रूस के एक प्रमुख सैन्य ईंधन डिपो पर हमला करने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी, लिस्‍ट में कंगाल पाकिस्‍तान का नंबर देखकर हंसी छूट जाएगी

हाई-स्पीड मिसाइलों से किए हमले

आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था.  क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए. हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने जापोरिज्जिया क्षेत्र में हाई-स्पीड मिसाइलों और ग्लाइड बमों के दागे जाने के खतरे की चेतावनी दी थी.  

यह भी पढ़ें: इस देश की आर्मी में नहीं है एक भी हिंदू, फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी शाकाहारी सेना, हर 18 में से 1 सैनिक वेजिटेरियन-वीगन

हमले से डिपो में लगी भीषण आग
 
यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने रूस के भीतर एक ईंधन भंडारण डिपो पर हमला किया, जिससे डिपो में भीषण आग लग गई. यह ईंधन भंडारण डिपो रूसी वायुसेना के एक महत्वपूर्ण अड्डे को आपूर्ति करता है. रूसी अधिकारियों ने क्षेत्र में एक बड़े ड्रोन हमले की बात स्वीकार की और कहा कि अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए एक आपातकालीन कमान केंद्र स्थापित किया है.  

यह भी पढ़ें: अमेरिका में आग से भारी तबाही, कैसे लॉस एंजिल्स शहर तक पहुंच गई कैलिफोर्निया के जंगलों की लपटें? सेलिब्रिटीज के घर खतरे में

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि यह हमला रूस के सारातोव क्षेत्र में एंगेल्स के निकट भंडारण सुविधा पर हुआ, जो यूक्रेनी सीमा से लगभग 600 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक बयान में कहा कि डिपो पास के एक हवाई क्षेत्र को आपूर्ति करता था, जिसका इस्तेमाल उन विमानों द्वारा किया जाता है जो सीमापार यूक्रेन में मिसाइलें दागते हैं. (एपी)

 

Read More
{}{}