Russia Ukraine War: रूस- यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है. अमेरिका लगातार युद्ध को खत्म करने की पहल कर रहा है इसके बावजूद भी युद्ध जारी है. इसी बीच भारत में यूक्रेनी दूतावास ने बताया कि चल रहे संघर्ष के बीच शनिवार को यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला हुआ है. उन्होंने आलोचना करते हुए बताया है कि ये हमला जानबूझकर किया गया है.
यूक्रेन ने कसा तंज
यूक्रेनी दूतावास ने तंज कसते हुए कहा कि ये देश भारत के साथ दोस्ती का दावा करता है. पर आज यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि मास्को जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है - बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनाई गई दवाओं को नष्ट कर रहा है.
शांति की पहल
बता दें कि यह तब हुआ है जब भारत सरकार ने रूस-यूक्रेन संघर्ष में अपने युद्ध-विरोधी रुख को स्पष्ट कर दिया है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि देश शांति के पक्ष में है. रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मेरे घनिष्ठ संबंध हैं. मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठ सकता हूं और कह सकता हूं कि यह युद्ध का समय नहीं है, और मैं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को एक दोस्ताना तरीके से यह भी बता सकता हूं कि भाई, दुनिया में चाहे कितने भी लोग आपके साथ खड़े हों, युद्ध के मैदान में कभी भी समाधान नहीं होगा.
कठिनाइयों को किया उजागर
इसी बीच, रूस और यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों ने शनिवार को ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमलों को रोकने के उद्देश्य से एक अस्थायी, यूएस-मध्यस्थता समझौते का उल्लंघन करने के नए आरोपों का आदान-प्रदान किया. तीन साल के संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत में चल रही कठिनाइयों को उजागर किया. दोनों पक्ष इस बात पर असहमत थे कि हमलों पर रोक कब शुरू होनी चाहिए और उन्होंने तुरंत ही एक दूसरे पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. बीते दिन जेलेंस्की ने कहा था कि अगर रूस हमला करता है तो वो भी पीछे नहीं रहेंगे.