Russia Ukraine war: रूस 9 मई 2025 को मॉस्को में विजय दिवस परेड ( Victory Day Parade) का आयोजन कर रहा है. इस दौरान रूस की ओर से देशभर के कई नेताओं को आमंत्रण दिया गया. पीएम मोदी को भी इसका आमंत्रण मिला था, हालांकि वह अब रूस का दौरा नहीं कर रहे हैं. विजय दिवस परेड को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की का एक बयान सामने आया है. उन्होंने विजय दिवस परेड में आने वाले मेहमानों की जान को खतरा बताया है.
'हम किसी की गारंटी नहीं लेते...'
जेलेंस्की ने रूस के 3 दिन के सीजफायर प्रस्ताव को मजाक बताते हुए इसे अस्वीकार कर दिया था. वहीं अब उन्होंने विजय दिवस परेड के लिए रूस आने वाले मेहमानों को चेतावदनी दी है और कहा है कि वह किसी की भी सुरक्षा की गारंटी नहीं लेते हैं. इसको लेकर न्यूज पोर्टल 'RBC' ने कहा,' रूस से इलाके में आने वाले दिनों में जो कुछ भी होता है उसके जिम्मेदार हम नहीं है. वह आपको सिक्योरिटी देते हैं इसलिए इस मामले में हम किसी को कोई गारंटी नहीं दे सकते. कीव 3 नहीं बल्कि 30 दिन के सीजफायर के पक्ष में रहा है. पुतिन की ओर से नाजी जर्मनी के ऊपर जीत के उपलक्ष्य में 3 दिन का युद्ध विराम का प्रस्ताव देना केवल एक मजाक या एक धोखा देने की चाल के अलावा कुछ नहीं था.'
ये भी पढ़ें- अब धरती के साथ इस प्लैनेट पर भी जीवन संभव! वैज्ञानिकों की खोज ने जगाई उम्मीद
'3 नहीं 30 दिन का हो युद्धविराम...'
जेलेंस्की के मुताबिक बिना शर्त के युद्धविराम का प्रस्ताव केवल अमेरिका की ओर से प्रस्तावित प्लान का हिस्सा है और वह इसी का ही पालन कर रहे हैं. जेलेंस्की का कहना है कि युद्धविराम हो, लेकिन केवल 3 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिन के लिए. उन्होंने कहा,' आइए हम 30 दिन के युद्धविराम की कोशिश करते हैं.' जेलेंस्की ने कहा कि 3,5 या 7 दिनों में से किसी भी सीजफायर पर सहमति की कोई संभावना नहीं है.
विक्ट्री डे परेड
बता दें कि रूस दूसरे विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर अपनी जीत के 80 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विजय दिवस परेड का आयोजन कर रहा है. इसके मुख्य कार्यक्रम का आयोजन मॉस्को के रेड स्क्वायर पर होगा. इस समारोह में पीएम मोदी को न्यौता मिला था, लेकिन वह अब इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं.पीएम के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस आयोजन में जाने की चर्चा थी, लेकिन अब वह भी इसमें शामिल नहीं होंगे.