trendingNow12787400
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Russia Ukraine War: 'यूक्रेन पर पलटवार करेगा रूस, अभी नहीं आएगी शांति', पुतिन से सवा घंटे बातचीत के बाद बोले ट्रंप

Russia Ukraine War Latest News: यूक्रेन के हालिया ड्रोन अटैक से पुतिन बुरी तरह बिफरे हुए हैं. इसका बदला लेने के लिए रूस पलटवार जरूर करेगा. यह बात ट्रंप ने बुधवार को पुतिन के साथ टेलिफोन पर सवा घंटे हुई बात के बाद कही.  

Russia Ukraine War: 'यूक्रेन पर पलटवार करेगा रूस, अभी नहीं आएगी शांति', पुतिन से सवा घंटे बातचीत के बाद बोले ट्रंप
Devinder Kumar|Updated: Jun 05, 2025, 01:59 AM IST
Share

Trump Putin Talks on Ukraine War: यूक्रेन के खतरनाक ड्रोन अटैक के बाद रूस चुप नहीं बैठा है. वह अपने तय समय और स्थान पर इसका जवाब देगा. यह बात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्पष्ट कर दी. ड्रोन अटैक के 4 दिन बाद दोनों नेताओं में बुधवार को टेलिफोन पर यह बातचीत हुई. करीब सवा घंटे तक चली इस बातचीत में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने और ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के मुद्दे पर चर्चा की गई. पुतिन ने ट्रंप को ईरान मुद्दे को सुलझाने के लिए सहयोग का संकेत भी दिया. ट्रंप ने इस बातचीत की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रूथ सोशल के जरिए दी. 

पुतिन के साथ बातचीत अच्छी रही लेकिन- ट्रंप

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रंप ने बताया, 'पुतिन के साथ बातचीत अच्छी रही लेकिन इससे तुरंत शांति नहीं आ पाएगी. राष्ट्रपति पुतिन ने क्लियर कहा है कि उन्हें हालिया यूक्रेन हमलों के जवाब में एक्शन लेना होगा.' दूसरे शब्दों में कहें तो यूक्रेन के ड्रोन अटैक पर रूस बड़ा और भयानक पलटवार करने की तैयारी कर रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि रूस और यूक्रेन अभी शांति होने की उम्मीद बहुत कम है.

दोनों नेताओं ने ईरान मुद्दे पर भी बात की. ट्रंप ने पुतिन से कहा कि ईरान को किसी भी हालत में परमाणु हथियार नहीं मिलने चाहिए. इस संबंध में पहल करने के लिए निर्णायक समय कम तेजी से कम होता जा रहा है. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति से कहा कि ईरान जानबूझकर इस अहम मामले में फैसला लेने के लिए जानबूझकर देरी कर रहा है. ऐसे में उसे स्पष्ट जवाब देना ही होगा. 

ईरान मुद्दे पर सहयोग का दिया संकेत

ट्रंप के मुताबिक, बातचीत के दौरान पुतिन ने संकेत दिया कि ईरान मुद्दे पर हो रही वार्ताओं में वे भाग ले सकते हैं और इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराने में सहयोग कर सकते हैं. इस मुद्दे पर दोनों देशों ने मिल-जुलकर काम करने पर सहमति जताई. 

बताते चलें कि ट्रंप और पुतिन के बीच पिछले कई बरसों से नजदीकी रही है. दोनों नेता एक-दूसरे की बातों को सम्मान देते रहे हैं. राष्ट्रपति के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू होने पर ट्रंप खुद को शांति प्रेमी दिखाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. वे पहले भी कई बार रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने के लिए पहल करने पर बयान दे चुके हैं. ट्रंप कह चुके हैं कि पुतिन को युद्धविराम के लिए गंभीर होना चाहिए. 

यूक्रेनी अटैक से बिफरे हुए हैं पुतिन

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत तब हुई है, जब यूक्रेन और रूस के बीच घमासान फिर से तेज हो गया है. यूक्रेन के पिछले 4 दिनों में रूस पर 2 घातक अटैक किए हैं. उसने ऑपरेशन स्पाइडर वेब चलाकर रूस के 5 एयरबेस पर ड्रोन अटैक किए. सीमा से करीब 6 हजार किमी दूर चलाए गए इस ऑपरेशन में रूस के 41 बॉमबर्स तबाह हो गए. इसके बाद क्रीमिया के अंडर वाटर ब्रिज को भी यूक्रेन ने सी ड्रोन के जरिए नुकसान पहुंचा दिया. इसके बाद से रूसी राष्ट्रपति पुतिन बिफरे हुए हैं और माना जा रहा है कि यूक्रेन को जल्द ही रूस का भयानक गुस्सा झेलना पड़ेगा.

Read More
{}{}