Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच हो रहा युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमेरिका लगातार शांति का पहल कर रहा है इसके बावजूद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है. पूरी दुनिया की नजरें इस युद्ध पर है. इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर आई है. एक रूसी महिला ने अपने सैनिक पति से कुछ ऐसा कहा कि चर्चाओं में आ गया है. उसने युद्ध के दौरान यूक्रेनी महिलाओं का बलात्कार करने के लिए कहा जिसकी वजह से उसे सजा सुनाई गई है. जानिए क्या है पूरा मामला.
जारी किया ऑडियो
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SSU) ने एक रूसी सैनिक और उसकी पत्नी के बीच एक इंटरसेप्ट की गई बातचीत का ऑडियो जारी किया. जिसमें महिला ने अपने पति को यूक्रेनी महिलाओं का बलात्कार करने की अनुमति दी, और प्रोटेक्शन का यूज करने को कहा. इसके बाद रूसी महिला को युद्ध के कानूनों और रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने के संदेह में नोटिस दिया गया और अंतरराष्ट्रीय वांछित सूची में डाल दिया गया. यूक्रेनी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने जांच पूरी की और दिसंबर 2022 में अदालत में ओल्गा बाइकोव्स्काया (पिनासोवा) के खिलाफ अभियोग दायर किया.
पांच साल की हुई सजा
रेडियो लिबर्टी के हवाले से बताया कि ओल्गा बाइकोव्स्काया, एक रूसी नागरिक जिसने अपने पति, एक रूसी सैनिक से यूक्रेनी महिलाओं का बलात्कार करने के लिए कहा जिसके बाद कानूनों और रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया है और कीव के शेवचेनकिव्स्की जिला न्यायालय द्वारा पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
रूस- यूक्रेन युद्ध
रूस-यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है, हाल ही में अमेरिका ने सऊदी अरब में दोनों देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. बैठक के दौरान, दोनों देशों के बीच युद्धविराम की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि इसी बीच मॉस्को में पुतिन के काफिले की एक आलीशान कार में धमाका हुआ था जिसके बाद माहौल फिर से गरम हो गया है.