Trump–Zelenskyy meeting : रोम में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के सिविलियंस के इलाकों में हाल ही में हुए हमलों के लेकर अपने कथित मित्र और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की है. ट्रंप ने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में नागरिक क्षेत्रों, शहरों और कस्बों में मिसाइलों को दागने के लिए पुतिन के पास कोई कारण नहीं था.'
ट्रंप को अपने दोस्त पुतिन पर भरोसा नहीं
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा, 'वहां न फौज थी न कोई दुश्मन फिर भी मानवीय बस्ती में बम गिराना समझ से परे है. इससे मुझे लगता है कि शायद वह (पुतिन) युद्ध को रोकना नहीं चाहते हों, वह बस मुझे अपने साथ जोड़ रहे हैं. अगर ऐसा है तो उनसे 'बैंकिंग' या 'द्वितीयक प्रतिबंधों' के माध्यम से अलग तरीके से निपटना होगा? बहुत सारे लोग मर रहे हैं.
पुतिन से कैसे निपटेंगे ट्रंप?
ट्रंप ने आगे सुझाव दिया कि पुतिन को अलग तरीके से निपटना होगा. संभवतः मास्को को टारगेट करके अतिरिक्त प्रतिबंध लगाकर या कुछ और करके पुतिन को यूक्रेन युद्ध से बाहर निकलने के लिए मनाया जा सकता है. इस बीच रूसी मंत्रालय यानी क्रेमलिन ने शनिवार को कहा कि मास्को में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के साथ बैठक के दौरान, पुतिन ने यूक्रेन के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के बातचीत करने की इच्छा जताई है.
ट्रंप-जेलेंस्की की सीक्रेट मीटिंग
इस बीच शनिवार सुबह, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से ठीक पहले ट्रंप और ज़ेलेंस्की ने रोम में निजी तौर पर मुलाकात की. फरवरी में ओवल ऑफिस में हुई विवादास्पद चर्चा के बाद से यह संक्षिप्त मुलाकात दोनों नेताओं के बीच पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी. यूक्रेनी प्रवक्ता सेरही न्यकीफोरोव ने कहा कि दोनों नेता दिन में दूसरी बार मिले. व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने मुलाकात को बहुत प्रोडक्टिव बताते हुए कहा कि आगे की जानकारी समय आने पर दी जाएगी.
ट्रंप सक्रिय रूप से युद्ध विराम के लिए दबाव डाल रहे हैं, कथित तौर पर एक ऐसे सौदे का प्रस्ताव कर रहे हैं जिसके तहत अमेरिका औपचारिक रूप से क्रीमिया पर रूस के कब्जे को मान्यता देगा और पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में अन्य क्षेत्रों पर मास्को के नियंत्रण को मौन रूप से स्वीकार करेगा.
इस प्रस्ताव का कीव और उसके यूरोपीय साथी देशों ने विरोध किया है, उनका कहना है कि किसी क्षेत्रीय प्रश्न का समाधान पूर्ण युद्ध विराम के बाद किया जाना चाहिए. हालांकि शनिवार को यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप की मीटिंग बहुत संक्षिप्त थी जो महज चंद मिनट चली क्योंकि दोनों नेता, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ वेटिकन में अंतिम संस्कार समारोह में शामिल हुए थे.