trendingNow12621373
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

धांधली कर बने सर्बिया के पीएम, अब छज्जा ढहने की वजह से देना पड़ा इस्तीफा

Serbian Prime Minister Milos Vucevic Resign: सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने छात्रों के विरोध के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वो भ्रष्टाचार और देश में लोकतांत्रिक स्वतंत्रता को कुचलने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने छात्रों से अपील भी की है.   

धांधली कर बने सर्बिया के पीएम, अब छज्जा ढहने की वजह से देना पड़ा इस्तीफा
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 28, 2025, 11:39 PM IST
Share

Serbia News: सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने कई सप्ताह से जारी भ्रष्टाचार विरोधी विरोध प्रदर्शन के चलते मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उत्तरी शहर नोवी सैड में पिछले साल नवंबर में मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक छज्जा ढहने के बाद देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी. प्रदर्शनों को सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक के तानाशाही शासन के प्रति व्यापक असंतोष के रूप में देखा जा रहा.

नोवी सैड में मुख्य रेलवे स्टेशन का हाल के सालों में दो बार रेनोवेशन और उद्घाटन किया गया. चीनी सरकारी कंपनियों के साथ बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर समझौते के तहत इसका काम हुआ था.

इस्तीफा देने के बाद वुसिक ने की ये अपील
इसी वजह से वुसिक सर्बिया में लोकतांत्रिक स्वतंत्रता को कुचलने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने बाल्कन क्षेत्र के इस संकटग्रस्त राष्ट्र के लिए औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ की सदस्यता मांगी है. वुसेविक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके इस्तीफे का मकसद सर्बिया में तनाव कम करना है.  उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से शांति बनाए रखने और बातचीत की मेज पर लौटने की अपील करता हूं.’ 

मंजूरी मिलने के बाद समय से पहले चुनाव होने की संभावना
नोवी सैड के मेयर मिलन ज्यूरिक ने भी इस्तीफा दे दिया. वुसेविक के इस्तीफे से देश में संसदीय चुनाव वक्त से पहले होने की संभावना है. इस्तीफे पर सर्बिया की संसद से मंजूरी मिलनी चाहिए, जिसके पास नई सरकार चुनने या बीच में चुनाव कराने के लिए 30 दिन का समय है. मीडिया की खबरों में कहा गया है कि राष्ट्रपति वुसिक मंगलवार को कैबिनेट सेशन में भाग लेंगे, जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाएगी या समय से पहले चुनाव कराए जाएंगे.

वुसिक पर चुनाव में धांधली करने का आरोप
वहीं, विपक्षी दलों ने कहा है कि वे एक ‘संक्रमणकालीन’ सरकार पर जोर देंगे जो फ्रीडम और निष्पक्ष चुनाव के लिए परिस्थितियां बनाएगी. वुसिक पर पिछले चुनावों के दौरान अनियमितताओं के आरोप लगे थे. चुनाव में ‘सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी’ द्वारा सर्वाधिक वोट हासिल करने के बाद, वुसेविक अप्रैल 2024 में पीएम बने थे.

संसद अध्यक्ष ने छात्रों किया ये आग्रह
सोमवार को, सर्बिया की राजधानी में एक प्रमुख मार्ग के चौराहे की 24 घंटे की नाकाबंदी में यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ हजारों लोग शामिल हुए. छात्र कई हफ़्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं, वे छज्जा गिरने की घटना के लिए जवाबदेही की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए आलोचकों ने बड़े पैमाने पर सरकारी भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है. तनाव कम करने के एक अन्य कोशिश में, वुसिक, वुसेविक और संसद अध्यक्ष एना ब्रनाबिक ने सोमवार शाम को छात्रों से बातचीत करने का आग्रह किया, जिन्हें इंसाफ और जवाबदेही की मांग को लेकर सर्बिया में सभी वर्गों से व्यापक समर्थन मिला है.

जांच की स्वतंत्रता पर संदेह
सर्बिया के अभियोजनकर्ताओं ने एक मंत्री और कई सरकारी अधिकारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ आरोप लगाए हैं. लेकिन, पूर्व निर्माण मंत्री गोरान वेसिक को हिरासत से रिहा कर दिया गया, जिससे जांच की स्वतंत्रता पर संदेह बढ़ गया है. ( इनपुट- एजेंसी )

 

Read More
{}{}