Serial killer baby names trend In UK: ब्रिटेन में एक ऐसा ट्रेंड सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. लोग अपने बच्चों के नाम उन कुख्यात अपराधियों, सीरियल किलर और गुंडा-मवालियों के नाम पर रख रहे हैं, जिन्हें समाज में खलनायक माना जाता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूके में माता-पिता अपने होने वाले बच्चों के लिए ऐसे नाम चुन रहे हैं, जो बदनाम अपराधियों से प्रेरित हैं. ये सनसनीखेज खुलासा बेबीसेंटर यूके की 2025 की शिशु नामों की लिस्ट से हुआ है. आखिर ब्रिटेन में ऐसा क्यों हो रहा है? जानते हैं क्या है ये चौंकाने वाला ट्रेंड?
बेबीसेंटर की लिस्ट में हुआ खुलासा
रिपोर्ट में बताया गया है कि बेबीसेंटर की 2025 की टॉप 100 शिशु नामों की लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं, जो सीरियल किलर, साइकोपैथ, गैंगस्टर और ठगों से प्रेरित रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ये नाम असल अपराधों से कम और हॉलीवुड फिल्मों, नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री और टीवी शो से ज्यादा प्रभावित हैं. यानी लोग उन किरदारों के नामों की तरफ खिंचे जा रहे हैं, जिन्हें स्क्रीन पर ग्लैमरस या रहस्यमयी दिखाया गया है. बेबीसेंटर के मुताबिक, ये नाम पॉप कल्चर के जरिए लोगों के दिमाग में बस गए हैं.
बेबीसेंटर की लिस्ट में कौन-कौन से हैं नाम?
बेबीसेंटर की लिस्ट में कुछ नाम कुख्यात अपराधियों से प्रेरित बताए जा रहे हैं जैसे:-
अन्ना - अन्ना डेल्वे, फर्जी हेयरिस और स्कैमर.
आर्थर - आर्थर ली एलन, जो जोडिएक किलर का संदिग्ध था.
बेला - बेले गिब्सन, वेलनेस स्कैमर.
एरिन - एरिन पैटरसन, 'मशरूम किलर' के नाम से कुख्यात.
फ्रेडी और रोज - सीरियल किलर जोड़े फ्रेड और रोज वेस्ट.
जोसेफ - 'टाइगर किंग' फेम जो एक्सोटिक.
लुका - डॉक्यूमेंट्री 'डोंट फक विद कैट्स' से प्रेरित.
टेडी - कुख्यात सीरियल किलर टेड बंडी से प्रेरित.
रूबी - डॉक्यूमेंट्री 'डेविल इन द फैमिली: द फॉल ऑफ रूबी फ्रैंक' से.
रॉनी और रेगी - लंदन के मशहूर गैंगस्टर क्रे ट्विन्स, जिन पर फिल्म 'लीजेंड्स' बनी.
हॉलीवुड और पॉप कल्चर का जादू
रिपोर्ट में एक्सपर्ट का कहना है कि इस ट्रेंड के पीछे असल अपराधों से ज्यादा हॉलीवुड और नेटफ्लिक्स का असर है. बेबीसेंटर की नामकरण एक्सपर्ट एसजे स्ट्रम बताती हैं कि माता-पिता जानबूझकर ये नाम नहीं चुन रहे. टीवी शो, पॉडकास्ट और वायरल कंटेंट के जरिए ये नाम उनके दिमाग में बस जाते हैं. नेटफ्लिक्स जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज ने अपराधियों पर आधारित ढेरों शो और डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं, जो इन खलनायकों को हीरो की तरह पेश करते हैं. इससे दर्शक अनजाने में इन नामों से प्रभावित हो रहे हैं.
क्यों हो रही है चिंता?
इस ट्रेंड से एक्सपर्ट चिंतित हैं. उनका मानना है कि ऐसे नाम चुनने से समाज में क्राइम कल्चर को बढ़ावा मिल सकता है. अगर बच्चों के नाम कुख्यात अपराधियों से मिलते-जुलते हों, तो ये गलत संदेश दे सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि पॉप कल्चर का असर इतना गहरा हो गया है कि लोग अनजाने में ऐसी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं.