trendingNow12475564
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

गलती से खा ली पति की दवा.. हो गई मौत, ब्रिटेन सरकार ने पूरे देश में जारी कर दी चेतावनी

UK government: ब्रिटेन में पति की दवा गलती से खा लेने पर भारतीय मूल की महिला की मौत का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. ब्रिटेन के एक कोरोनर ने गलती से पति की दवा खा लेने से भारतीय मूल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

गलती से खा ली पति की दवा.. हो गई मौत, ब्रिटेन सरकार ने पूरे देश में जारी कर दी चेतावनी
Gunateet Ojha|Updated: Oct 16, 2024, 11:13 PM IST
Share

UK government: ब्रिटेन में पति की दवा गलती से खा लेने पर भारतीय मूल की महिला की मौत का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. ब्रिटेन के एक कोरोनर ने गलती से पति की दवा खा लेने से भारतीय मूल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जिसके बाद सरकार द्वारा वित्तपोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) को फार्मेसियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दवा के एक जैसे डिब्बों से जुड़े खतरे को लेकर चेतावनी जारी की. 

कोरोनर एक सरकारी अधिकारी होता है जिसे किसी मृत्यु के मामले में जांच के लिए नियुक्त किया जाता है. दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के बर्कशायर के स्लो में रहने वाली सेवा कौर चड्ढा (82) पिछले साल मई में अपने घर के फर्श पर गिर गईं थीं, जिसके कुछ ही दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. 

सेवा कौर चड्ढा अपने पति के साथ रहती थीं और दोनों को ही कई शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जिसके लिए वे कई दवाइयां खाते थे. अपनी उम्र के कारण दंपति चीजों को भूलने जैसी समस्या के भी शिकार थे. बर्कशायर की सहायक कोरोनर कैटी थॉर्न ने इस सप्ताह प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कहा, “जांच में सामने आया कि कौर कई दिन से अपनी दवा के बजाय अपने पति की दवा ले रही थीं, जिसमें मधुमेह की दवा भी शामिल थी. 

उनका रक्त शर्करा स्तर बेहद कम पाया गया.” चड्ढा की मौत का कारण रक्त प्रवाह में ग्लूकोज की कमी का आवश्यक उपचार न मिल पाने से खून में सोडियम की कमी पाया गया. उन्होंने ‘प्रिवेंशन ऑफ फ्यूचर डेथ रिपोर्ट’ में कहा, “जांच के दौरान कुछ चिंताजनक बातें सामने आईं. मेरी राय में अगर कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में मौत का खतरा बढ़ जाएगा.” 

उनकी जांच से कई ‘चिंताजनक बातें’ सामने आईं, जिनमें दवा कंपनियों द्वारा दिये जाने दवा के डिब्बों में समानता शामिल है, जिससे अक्सर बुजुर्ग दंपति भ्रमित हो जाते हैं. साथ ही इनपर छोटे-छोटे लेबल पर दवा आदि का नाम लिखा होता है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}