trendingNow12741741
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

सिंगापुर चुनाव में बना रिकॉर्ड, 60 साल पुरानी PAP सरकार सत्ता में बरकरार, मिली प्रचंड जीत

Singapore Election Result 2025: सिंगापुर आम चुनाव में पीपुल्स एक्शन पार्टी के अलावा आज तक कोई और राजनीतिक दल सत्ता में नहीं आ पाया है. इस पार्टी की जनता के बीच लोकप्रियता लगातार बरकरार है. 

Singapore Election Results 2025
Singapore Election Results 2025
Amrish Kumar Trivedi|Updated: May 04, 2025, 09:15 AM IST
Share

Singapore Election Results 2025: सिंगापुर के आम चुनाव में एक बार फिर सत्तारूढ़ दल ने ही अपना प्रचंड बहुमत हासिल कर दिखा दिया है कि विरोधी दल अभी सत्ता की पकड़ से काफी दूर हैं. सिंगापुर के आम चुनाव में एक बार फिर पीपु्ल्स एक्शन पार्टी की प्रचंड जीत हुई है. लॉरेंस वोंग की अगुवाई में पार्टी ने 97 में से 87 सीटें हासिल की हैं. सिंगापुर की 1965 में स्वतंत्रता के बाद से आज तक कोई और राजनीतिक दल सरकार नहीं बना पाया है.

पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) सिंगापुर की सबसे पुरानी पार्टी है.कनाडा की तरह सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा थोपे गए टैरिफ का मुद्दा छाया रहा. सिंगापुर के करीब 24 लाख मतदाताओं में से 65.57 फीसदी ने वोंग की पार्टी को वोट किया, जबकि पिछली बार उसे महज 61.24 प्रतिशत वोट मिले थे. वोंग पिछली बार प्रधानमंत्री बने थे और ये पहली बार उनकी लोकप्रियता का इम्तेहान था.

सिंगापुर में 1948 में पहली बार चुनाव हुआ था. अब तक 19 बार संसदीय चुनाव हो चुके हैं. सिंगापुर को 1965 में स्वतंत्रता मिली थी और 14 बार तब से आम चुनाव हो चुके हैं. वोंग ने मई 2024 को सिंगापुर के प्रधानमंत्री के तौर  पर शपथ ली थी. उनसे पहले ली सीन लूंग करीब 20 साल प्रधानमंत्री रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया में भी लेबर पार्टी बरकरार
ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ट्रंप विरोधी भावनाओं को भुनाते हुए चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया की वामपंथी झुकाव वाली लेबर पार्टी ने कनाडा में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी की तरह डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ,धमकियों को मुद्दा बनाया. ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी लिबरल पार्टी के नेता पीटर डटन को फिर हार मिली.1987 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री दोबारा चुनाव जीता हो.150 सीटों में से लेबरपार्टी को 87 सीटें मिली हैं.

बांबे का वो मशहूर बैंक, जिसने 1947 में पाकिस्तान को कंगाल होने से बचाया, जिन्ना को दिया था ब्लैंक चेक

 

Read More
{}{}