trendingNow12669134
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Serbia: टियर गैस, धमाका और धुंआ-धुंआ हो गई संसद, स्पीकर के गार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लोकतंत्र की उड़ी धज्जियां

Belgrade news: संसद सत्र के बीच मंगलवार को सर्बियाई प्रोग्रेसिव पार्टी की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा एजेंडे को मंजूरी दिए जाने के बाद कुछ विपक्षी सांसद अपनी सीट छोड़कर वेल की तरफ आगे बढ़े. वो स्पीकर की टेबल की ओर भागे और सुरक्षा गार्डों के साथ हाथापाई भी की.
 

Serbia: टियर गैस, धमाका और धुंआ-धुंआ हो गई संसद, स्पीकर के गार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लोकतंत्र की उड़ी धज्जियां
Shwetank Ratnamber|Updated: Mar 04, 2025, 08:10 PM IST
Share

Smoke attack in parliament: सर्बिया में विपक्षी दलों के सांसदों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए जो तरीका अपनाया उसने संसदीय गरिमा को तार-तार और देश को शर्मसार कर दिया. विपक्षी सांसदों ने कांड करते हुए संसद भवन के अंदर स्मोक बम फेंका तो अफरातफरी फैल गई. ताजा बवाल के बीच चारों ओर काला और गुलाबी धुआं दिखा तो लोग सन्न रह गए. उसी दौरान विरोधी दलों के सांसदों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ये उग्र विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने के लिए मंगलवार सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होने के चंद मिनट बाद ही दनादन स्मोक ग्रेनेड फेकते हुए टियर गैस की बुलेट्स की बौछार की तो चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. 

संसद में छाया काले धुएं का गुबार, सांसद को आया स्ट्रोक

बवाली सांसदों ने संसद को छात्र राजनीति का अखाड़ा बनाते हुए सदन को बंधक बनाने की कोशिश की. उसी दौरान फैली आराजकता के बीच एक सांसद गश खाकर बेहोश हो गया. लोगों ने बताया कि स्ट्रोक आने की वजह से ये समस्या हुई. अचानक हुए अप्रत्याशित हमले के चलते कई सांसदों को आंखों में जलन हुई तो किसी को दिखने में समस्या आई वहीं कुछ सांसदों को घुटन जैसी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

विरोध की वजह क्या है?

बवाली सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाले छात्रों की आवाज उठाने के लिए असंसदीय काम किया. ये सब अगर किसी बाहरी शख्स ने संसद में छिपकर दाखिल होने के बाद किया होता तो या तो उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया होता या सिक्योरिटी बहाल करने के नाम पर गोली मार दी गई होती. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक देश में छात्रों के नेतृत्व में चार महीने से प्रदर्शन चल रहा है. छात्रों का साथ देने के लिए शिक्षक, किसान और अन्य लोग शामिल हो गए हैं. ये सब राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के एक दशक से लंबे शासन को चुनौती दे रहे है. सर्बिया के लोग देश की सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाने के साथ उन्हें सरकार चलाने में नाकाम बता रहे हैं.

स्पीकर की ओर दौड़े, गार्ड को पीटा

विपक्षी राजनेता अपनी सीटों से संसदीय अध्यक्ष की ओर भागे और सुरक्षा गार्डों के साथ हाथापाई की. अन्य लोगों ने धुएं वाले हथगोले और आंसू गैस की गोलियां दागीं, लाइव टीवी पर संसद के अंदर काला और गुलाबी धुआं दिखाया गया. जिसमें 1990 में बहुदलीय लोकतंत्र की शुरुआत के बाद से पहली बार देशवासियों ने ऐसा भयानक नजारा देखा. 

स्पीकर एना ब्रनाबिक ने कहा कि इस हमले में दो सांसद घायल हुए हैं. जिनमें से एक एसएनएस पार्टी की जैस्मिना ओब्राडोविक, स्ट्रोक से पीड़ित हैं और उनकी हालत गंभीर है. उन्होंने सत्र में कहा, 'संसद काम करना और सर्बिया की रक्षा करने से पीछे नहीं हटेंगे.'

विरोधियों ने सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने गरमागरम बहस की. विपक्षी सांसदों ने सीटियां बजाईं और संसद में हॉर्न बजाकर उसे किसी कॉलेज की कैंटीन बना दिया. विपक्षी सांसद सरकार के विरोध में 'आम हड़ताल' और 'मारे गए लोगों को इंसाफ दो' जैसे प्ले बोर्ड लिए थे. जिस समय संसद में ये कांड हो रहा था. सदन के बाहर रेलवे स्टेशन की छत ढहने से मारे गए 15 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके सम्मान में मौन खड़े थे.

प्रदर्शनकारी नेताओं ने 15 मार्च को राजधानी बेलग्रेड में एक बड़ी रैली का ऐलान किया है. वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन का कहना है कि पश्चिमी देशों की ताकतें और उनकी खुफिया एजेंसियां हमारे ​​विरोधियों के प्रोटेस्ट को कई तरह से सपोर्ट करके सर्बिया को अस्थिर करने और हमारी सरकार गिराने की कोशिश कर रही हैं.

संसद मंगलवार को यूनिवर्सिटी की फंडिंग बढ़ाने वाला बिल पास करने वाली थी, जो दिसंबर से छात्रों की मुख्य मांगों में से एक है. संसद को प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक के इस्तीफे पर भी चर्चा करनी थी. ऐसे तमाम मुद्दे आज के हंगामें में कहीं पीछे छूट गए.

Read More
{}{}