trendingNow12773142
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

कभी देखा है दुनिया में सबसे लंबा नुकीले दांतों वाला सांप? सामना न हो तो ही अच्छा; फोटो देख डर जाते हैं लोग

 Gaboon viper: अफ्रीका के वर्षावनों और सवाना में पाए जाने वाले इस सबसे लंबे और नुकीले दाताों वाले सांप गैबून वाइपर को ढूंढना आसान नहीं होता. इसे तभी देखना संभव है जब आप अकस्मात इसके बहुत करीब न आ जाएं. 

कभी देखा है दुनिया में सबसे लंबा नुकीले दांतों वाला सांप? सामना न हो तो ही अच्छा; फोटो देख डर जाते हैं लोग
Shwetank Ratnamber|Updated: May 25, 2025, 10:39 PM IST
Share

Snake News: सांप जहरीला हो या ना हो, उसे दूर से ही देखकर अच्छे अच्छों की हवा खराब हो जाती है. गलियों में सांप लेकर घूमने वाले सपेरे हों या वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और स्नेक एक्सपर्ट सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए सांपों पर अपनी खोज यानी रिसर्च करते हैं. यहां बात उस सांप की जिसके बारे में कहा जाता है कि दुनिया के सबसे लंबे नुकीले दांत इसी के होते हैं. इसका नाम है गैबून वाइपर जो कभी कभार ही लोगों की नजरों में आता है. इसके जानलेवा जहर का एक कतरा भी लोगों को मौत की नींद सुलाने के लिए काफी है. हालांकि ये खतनाक जीव आश्चर्यजनक रूप से शांत रहता है

कहां पाया जाता है?

उप-सहारा अफ्रीका के वर्षावनों और सवाना में पाए जाने वाले इस सबसे लंबे और नुकीले दाताों वाले सांप गैबून वाइपर को ढूंढना आसान नहीं होता. इसे तभी देखना संभव है जब आप अकस्मात इसके बहुत करीब न आ जाएं. दरअसल ये बड़ी मुश्किल से दिखाई देता है. गैबून वाइपर के शरीर पर भूरे, बैंगनी और पत्ती जैसे डिजाइन होते हैं, जिससे डाल से टूट कर गिरे पत्तों के बीच इसे पहचानना लगभग नामुमकिन यानी असंभव हो जाता है. यह पूरी तरह से स्थिर रहता है, अपने आस-पास के वातावरण में इतनी अच्छी तरह घुल-मिल जाता है कि ट्रेन्ड स्नेक एंड वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट भी इसे पहचान नहीं पाते हैं.

घात लगाकर डंसता है

गैबून बहुत शातिर सांप है जो घात लगाकर शिकार करना पसंद करता है. ये छोटे स्तनधारियों या पक्षियों के अपनी सीमा के भीतर घूमने का इंतज़ार करता है और जैसे ही कोई जीव इसकी रेंज में आता है तो ये फौरन उसे काटकर शिकार बना लेता है. 

इससे लंबे दांत किसी के नहीं

गैबून वाइपर की यूएसपी उसके नुकीले दांत हैं  जो 2 इंच (5 सेमी) तक लंबे हो सकते हैं, जो पृथ्वी पर किसी भी विषैले सांप के सबसे लंबे दांत हैं.

Read More
{}{}