trendingNow12870136
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Gen Z के इस फेवरेट गेम की आ गई मौज! Indus की धाक के बाद ₹125 करोड़ का खेल, अब दुनिया पर है नजर!

SuperGaming funding: SuperGaming एक भारतीय गेमिंग कंपनी है, जो अब सिर्फ गेम खेलने वाले देश के रूप में नहीं बल्कि गेमिंग इनोवेशन में अग्रणी बनने की तरफ बढ़ रही है. इसके CEO रोबी जॉन ने कहा कि Indus Battle Royale सिर्फ एक शुरुआत है, जो भारतीय कल्चर और सिंधु घाटी सभ्यता से इंसपायर्ड है. 

Gen Z के इस फेवरेट गेम की आ गई मौज! Indus की धाक के बाद ₹125 करोड़ का खेल, अब दुनिया पर है नजर!
Md Amjad Shoab|Updated: Aug 06, 2025, 11:24 PM IST
Share

SuperGaming funding: जेन ज़ी के लिए फेवरेट गेम्स बनाने वाली पुणे की कंपनी सुपरगेमिंग की अब मौज आ गई है. उसकी बैटल रॉयल गेम Indus को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. यही कारण है कि पुणे की गेम डेवलपमेंट कंपनी सुपरगेमिंग ( SuperGaming ) ने 6 अगस्त को बड़ी फंडिंग हासिल की है. कंपनी ने यह पैसा अपने गेमिंग प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने और ग्लोबल लेवल पर विस्तार के लिए जुटाया है. सुपरगेमिंग ने अपने सीरीज-B फंडिंग राउंड में 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 125 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व पुराने इन्वेस्टर्स Skycatcher और नए निवेशक Steadview Capital ने किया. इस राउंड के बाद कंपनी का मूल्यांकन 100 मिलियन डॉलर करीब 830 करोड़ रुपये हो गया है.

इस फंडिंग में कई नए और पुराने इन्वेस्टर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें A16z Speedrun, Bandai Namco 021 Fund, GFR Fund, Visceral Capital, IVC Japan, कोरिया की Neowiz, ब्राज़ील की Loud.gg और Barings शामिल हैं. इसके अलावा Web3 से जुड़ी कई कंपनियों और इन्वेस्टर्स ने भी हिस्सा लिया है, जैसे Polygon Ventures, Polygon के को-फाउंडर संदीप नेलवाल, Decentralised.co, 4th Revolution Capital, 32-Bit Ventures, King River Capital, Ryze Labs, Ed3n Ventures, Yield Guild Games के को-फाउंडर गैबी डिज़ोन, Inversion के फाउंडर सैंटियागो आर सैंटोस, Emfarsis और Cristian Manea हैं.

SuperGaming का टारगेट क्या है?

SuperGaming का टारगेट है भारत को ग्लोबल गेमिंग मैप पर लाना और नए इनोवेटिव गेम्स तैयार करना. सुपरगेमिंग ने कहा है कि इस फंडिंग राउंड में पहले से किए गए इन्वेस्ट और उनके पुराने इन्वेस्टर्स एईटी जापान ( AET Japan ) और BACE Capital भी शामिल हैं. इससे पहले अक्टूबर 2021 में कंपनी ने सीरीज A राउंड में $5.5 मिलियन जुटाए थे.

गेम इंजन और लाइव ऑप्स प्लेटफॉर्म SuperPlatform 

नई फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी अपने प्रमुख गेम Indus Battle Royale को ग्लोबली लॉन्च करने में करेगी, जिसकी शुरुआत लैटिन अमेरिका से होगी. इसके लिए SuperGaming ने ब्राज़ील की ईस्पोर्ट्स कंपनी Loud.gg के साथ साझेदारी की है. कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल अपनी गेम डेवलपमेंट टीम को बढ़ाने, नई नौकरियों के लिए भर्ती करने, और नए ओरिजिनल गेम्स (IP) बनाने में भी करेगी. इसके साथ, ही पब्लिशर्स के साथ साझेदारी को और मजबूत किया जाएगा. इसके अलावा, कुछ फंड SuperGaming के गेम इंजन और लाइव ऑप्स प्लेटफॉर्म SuperPlatform को स्केल करने में लगाए जाएंगे, जिसे Google Cloud के साथ मिलकर बनाया गया है.

SuperPlatform एक SaaS (Software-as-a-Service) प्लेटफॉर्म है, जो गेम डेवलपर्स को AI की मदद से गेम बनाने, पैसे कमाने के टूल्स, एडवांस्ड एनालिटिक्स और सोशल फीचर्स जैसी सुविधाएं देता है.

यह गेम कब लॉन्च हुआ था?

SuperGaming एक भारतीय गेमिंग कंपनी है, जो अब सिर्फ गेम खेलने वाले देश के रूप में नहीं बल्कि गेमिंग इनोवेशन में अग्रणी बनने की तरफ बढ़ रही है. इसके CEO रोबी जॉन ने कहा कि Indus Battle Royale सिर्फ एक शुरुआत है, जो भारतीय कल्चर और सिंधु घाटी सभ्यता से इंसपायर्ड है. यह गेम अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था और अब तक 90 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है.

SuperGaming का क्या है मकसद?

कंपनी का मकसद सिर्फ गेम बनाना नहीं बल्कि SuperPlatform के जरिए दुनियाभर के डेवलपर्स को Web3 जैसी नई तकनीकों से जोड़कर मदद करना है. SuperGaming ने पहले भी Web3 गेम TCME लॉन्च किया था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था. अब वह B3 GameChain के साथ मिलकर Web3 गेमिंग में फिर से कदम रख रही है. 2019 में शुरू हुई इस कंपनी ने MaskGun, Tower Conquest, और Battle Stars जैसे गेम्स बनाए हैं, जिन्हें 20 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.

Read More
{}{}