Tahawwur Rana Extradition First Photo: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार रात पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. इसके बाद विशेष एनआईए अदालत ने 18 दिन की हिरासत में भेज दिया, जबकि एनआईए ने अदालत से 20 दिन की कस्टडी की मांग की थी. इसके कुछ घंटों बाद ही तहव्वुर राणा की एक फोटो सामने आई है, जब कैलिफोर्नियां में अमेरिकी मार्शलों ने कड़ी सुरक्षा के बीच उसे एनआईए ने सौंपा था. इसके बाद राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच भारत लाया गया और दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर शाम 6.22 बजे उसकी फ्लाइट उतरी.
तहव्वुर राणा के पैर और कमर में बेड़ियां...
अमेरिकी न्याय विभाग (US Justice Department) ने तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें वह जेल द्वारा जारी की गई बेज रंग की वर्दी पहने हुए है और अमेरिकी मार्शलों के साथ है. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा सार्वजनिक की गई तस्वीर में अमेरिकी मार्शल तहव्वुर राणा को नई दिल्ली के लिए प्रत्यर्पण उड़ान से पहले भारतीय अधिकारियों को सौंपते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में राणा को कमर और पैरों में जंजीरों में जकड़ा हुआ देखा जा सकता है, जब उसे अमेरिकी मार्शल ले जा रहे हैं.
क्यों नहीं दिखाया गया राणा का चेहरा?
तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत पहुंचे करीब 1 दिन हो गया, लेकिन अब तक उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है. इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आ रही है. भारत पहुंचने के बाद राणा की एक तस्वीर सामने आई थी, लेकिन उसमें भी उसका चेहरा नहीं दिखाया गया था. दरअसल, एनआईए ने तर्क दिया है कि अभी तहव्वुर राणा की पहचान परेड होनी बाकी है और इसी वजह से उसका चेहरा नहीं दिखाया जा रहा है. पहचान परेड होने के बाद ही उसकी फ्रंट फोटो आधिकारिक तौर पर जारी की जा सकती है.
कूटनीतिक कोशिशों के बाद भारत आया राणा
बता दें कि तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है. यह गिरफ्तारी वर्षों की कूटनीतिक और कानूनी कोशिशों के बाद संभव हो पाई है. अमेरिका में तहव्वुर राणा द्वारा प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की तमाम कानूनी कोशिशें, जिनमें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंसी अपील भी शामिल थी, असफल रहीं. इसके बाद उसे लॉस एंजेलिस से एक विशेष विमान में भारत लाया गया. एनआईए और एनएसजी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने राणा को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया पूरी की. विमान से उतरने के उपरांत सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राणा को गिरफ्तार किया गया.
राणा पर 2008 आतंकी हमले की साजिश का आरोप
तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) पर आरोप है कि उसने डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी, लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी के अन्य पाकिस्तानी साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर 26/11 के मुंबई हमलों की योजना बनाई थी. इस भीषण आतंकी हमले में 160 से अधिक निर्दोष लोगों की जान गई और करीब 240 लोग घायल हुए थे. भारत सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (यूएपीए) के तहत आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)