trendingNow12339183
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Oman: ओमान की शिया मस्जिद में दहशतगर्दों का हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग में 5 लोगों ने गंवाई जान

Oman News: ओमान की एक शिया मस्जिद में कई हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी सहित कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Oman: ओमान की शिया मस्जिद में दहशतगर्दों का हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग में 5 लोगों ने गंवाई जान
Gunateet Ojha|Updated: Jul 16, 2024, 10:34 PM IST
Share

Oman News: ओमान की एक शिया मस्जिद में कई हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी सहित कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि इस घटना में उसके चार नागरिक मारे गए हैं और 30 घायल हो गए हैं. 

मस्जिद में फायरिंग

‘रॉयल ओमान पुलिस’ ने एक बयान में कहा कि यह गोलीबारी ओमान की राजधानी मस्कट के वादी कबीर इलाके में सोमवार रात को हुई. ओमान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि तीन हमलावर मारे गए. एजेंसी ने जानकारी दी इस घटना में विभिन्न देशों के 28 नागरिक घायल हो गए हैं. 

कायराना आतंकवादी हमला

गोलीबारी की यह घटना आशूरा की पूर्व संध्या पर हुई. आशूरा पैगंबर मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह इमाम बारगाह अली बिन अबू तालिब मस्जिद पर हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. 

हमलावरों को मार गिराया

पाकिस्तान के सूचना कार्यालय द्वारा जारी एक अलग बयान में कहा गया कि सरकार इस बात से खुश है कि ओमान सरकार ने हमलावरों को मार गिराया है और पाकिस्तान ने मुहर्रम के पवित्र महीने में इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने में सहायता की पेशकश की है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}