Thailand News: किसी भी जगह पर घूमने जाने से पहले वहां के नियम जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि हर जगह पर प्रशासन ने अपने-अपने हिसाब से नियम बनाए हुए हैं. बड़ी तादाद भारतीय लोग थाइलैंड में घूमने जाते हैं और थाइलैंड ने हाल ही में कुछ नियमों में बदलाव किए हैं. अगर कोई भी टूरिस्ट यह नियम तोड़ता है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई का जाएगी.
दरअसल थाईलैंड ने पूरे देश में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है. ये पाबंदी कम से कम 2 हफ्तों तक जारी रहेगा. ऐसा इस डर से किया गया है कि पड़ोसी देश कंबोडिया ड्रोन का इस्तेमाल थाई सेना की गतिविधियों या सैन्य ठिकानों पर नजर रखने के लिए कर सकता है. यह आदेश सिविल एविएशन अथॉरिटी की तरफ से जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: Gen-Z का नया नशा... अब टेक से ट्रैक होती जिंदगी, इन 4 गैजेट्स को बना लिया Best Friend
थाइलैंड और कंबोडिया के बॉर्डर पर हुई झड़पों के बाद दोनों देशों में तनाव बना हुआ है. इसी को लेकर CAA ने कहा,'देश में किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अगर कोई नियम तोड़ता है तो उसे एक साल तक की जेल और 40000 बाट (करीब 123000 रुपये) जुर्माने की सजा हो सकती है.'
अफसरों ने कहा कि वो किसी भी ड्रोन को खतरा मानते हुए उसे तबाह कर दिया जाएगा. थाइलैंड की तरफ से लगाई गई यह पाबंदी 14 अगस्त तक जारी रहेगी. इस फैसले के बाद हजारों विदेशी पर्यटकों पर असर पड़ सकता है. खासतौर पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ऐसे शौकीनों पर जो समुद्र तटों, मंदिरों और पहाड़ों की सुंदरता को ड्रोन से कैद करते हैं.
FAQ
थाईलैंड जाने के लिए कितनी खर्च होगा?
वैसे यह आपके खर्च करने के तरीके पर निर्भर करता है. आम तौर पर 70 हजार रुपये के करीब खर्च हो सकते हैं. इसमें उड़ान, आवास, भोजन, परिवहन और गतिविधियां शामिल हैं. यह खर्च 7 दिनों की यात्रा के लिए है.
दिल्ली से थाईलैंड का किराया कितना है?
दिल्ली से थाइलैंड का खर्च 20 हजार रुपये से ज्यादा है. यह खर्च आपकी सहूलियतों के हिसाब पर भी निर्भर करता है.