trendingNow12623068
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Bangkok : 7 दिन बस-मेट्रो में बिना टिकट घूमेंगे लोग, नहीं लगेगा फाइन; मजबूर सरकार को देनी पड़ी छूट

Bangkok Air pollution: सड़कों पर बढ़ती गाड़ियों की संख्‍या ने प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी की है. दुनिया के कई शहर इस समस्‍या से बहुत परेशान हैं. बैंकॉक को तो पॉल्‍यूशन कम करने के लिए लोगों को फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपयोग करने की अनुमति देनी पड़ी है.

Bangkok : 7 दिन बस-मेट्रो में बिना टिकट घूमेंगे लोग, नहीं लगेगा फाइन; मजबूर सरकार को देनी पड़ी छूट
Shraddha Jain|Updated: Jan 30, 2025, 07:07 AM IST
Share

Bangkok Public Transport: टूरिज्‍म के लिए मशहूर थाईलैंड देश की राजधानी बैंकॉक इस समय वायु प्रदूषण की समस्‍या से बेहाल है. यहां पॉल्‍यूशन के कारण हवा बुरी तरह जहरीली हो गई है. थाई सरकार इसे कम करने के लिए कई कदम उठा रही है. इसी के तहत बैंकॉक में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर अंकुश लगाने के लिए, थाई राजधानी में अधिकारियों ने शनिवार से एक सप्ताह के लिए सार्वजनिक परिवहन द्वारा यात्रा निःशुल्क कर दी है. गाड़ियों से निकला धुआं पॉल्‍यूशन को बढ़ाने में अहम रोल निभा रहा है. इसे देखते हुए यहां की सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. जिसके तहत 1 सप्‍ताह तक बैंकॉक के लोग फ्री में सभी सरकारी ट्रांसपोर्ट का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: दुबई नहीं भारत के इस पड़ोसी देश में मिलता है सबसे सस्‍ता सोना, 1 रुपया भी नहीं लगता टैक्‍स, वीजा की भी जरूरत नहीं

बस-मेट्रो ट्रेन सब फ्री

सरकार के इस फैसले के तहत लोग सरकारी बसों से लेकर एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों तरह की इलेक्ट्रिक ट्रेनों तक में फ्री में घूम सकेंगे. यानी कि इन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोग फ्री में यात्रा करेंगे और उन पर फाइन भी नहीं लगेगा. वे फ्री में इनका उपयोग कर सकेंगे.

निजी कारों के उपयोग को कम करना लक्ष्‍य

सरकार ने यह फैसला निजी कारों के उपयोग में कमी लाने के मकसद से लिया है. अधिकारियों को उम्मीद है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करने से सड़क पर निजी कारों की संख्या कम हो जाएगी, जिससे प्रदूषण में बढ़ोतरी के लिए जिम्‍मेदार प्रमुख कारकों में से कम से कम एक में कमी आएगी.

ऑपरेटर्स को देगी मुआवजा

बैंकॉक में स्काईट्रेन, मेट्रो, लाइट रेल और बसों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं शनिवार से लेकर अगले एक हफ्ते के लिए फ्री कर दी गईं हैं. इसकी एवज में सरकार ऑपरेटरों को मुआवजा देगी.

स्‍कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम

बैंकॉक में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण पहले ही साढ़े 3 सौ से ज्‍यादा स्‍कूलों को बंद करना पड़ा है. कई कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. फिर भी यहां वायु प्रदूषण की समस्‍या बहुत ज्‍यादा है. बीते शुक्रवार को यहां वायु प्रदूषण का स्‍तर बीते 5 सालों में टॉप पर पहुंच गया था. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 159 तक पहुंच गया. थाईलैंड में 0-33 का AQI बहुत अच्छा माना जाता है; 34-66 अच्छा; 67-99 औसत; 100-149 खराब; 150-200 बेहद खराब; और 200 से ज्‍यादा गंभीर की श्रेणी में आता है. बीते शुक्रवार की सुबह बैंकॉक का AQI 185 था.

पॉल्‍यूशन कम करने में जुटी थाई सरकार

IQAir के अनुसार, शुक्रवार को PM2.5 प्रदूषकों का स्तर 108 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया. जो कि खतरनाक है. इसके बाद थाई प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा ने X पर पोस्ट करते हुए पीएम2.5 स्मॉग को "राष्ट्रीय" मुद्दा बताया. साथ ही कहा कि सरकार इसे सुधारने के लिए जल्‍द से जल्‍द हर संभव कार्रवाई करेगी.

दिल्‍ली की तरह बैंकॉक में भी सर्दियां खतरनाक

भारत की राजधानी नई दिल्‍ली की तरह थाईलैंड में भी हर साल सर्दियों में वायु प्रदूषण बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है. सर्दियों की ठंडी हवा पराली जलाने के धुएं, कार के धुएं, कारखाने के उत्सर्जन और निर्माण स्थलों से निकलने वाली धूल के साथ मिलकर जहरीली हो जाती है. खासतौर पर बैंकॉक में हाल के वर्षों में कारों से निकलने वाले धुएं के कारण प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को, बैंकॉक को उसकी वायु गुणवत्ता के आधार पर दुनिया का सातवां सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया.

 

Read More
{}{}