trendingNow12858446
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

थाईलैंड में भरे बाजार में चली गोली, पहले की 6 हत्या फिर खुद को उड़ाया

Bangkok Mass Shooting: बैंकॉक में 61 साल के एक बंदूकधारी ने पहले बाजार में लोगों पर गोलीबारी की फिर बाद में खुद को भी गोली से उड़ा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

थाईलैंड में भरे बाजार में चली गोली, पहले की 6 हत्या फिर खुद को उड़ाया
Shruti Kaul |Updated: Jul 28, 2025, 02:29 PM IST
Share

Thailand Mass Shooting: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक शूटिंग का मामला सामने आया है, जहां सोमवार 28 जुलाई 2025 को  एक शख्स ने खुलेआम लोगों को गोलियों से भून दिया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए. घटना राजधानी के टोर कोर बाजार की है. 61 साल के इस शूटर ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.   

पहले हत्या फिर खुद को उड़ाया 
थाईलैंड की लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 61 साल के बंदूकधारी ने पहले बैंकॉक के चतुचक जिले के ओर टोर कोर बाजार में गोलीबारी की और फिर बाद में खुद को भी गोली मार दी. हादसे में 2 महिलाएं घाल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए फियाथाई फाहोल्योथिन हॉस्पिटल ले जाया गया. स्थानीय मीडिया 'थायरथ' के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजकर 38 मिनट की है. बंदूकधारी बाद में मार्केट के अंदर एक बेंच में मृत पाया गया. उसने ब्लैक टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने थे. उसके पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस से पता चला कि वह खोंग जिलेके नाखोन रत्चासिमा का रहने वाला था. उसने 4 सिक्योरिटी गार्ड और 1 महिला की गोली मारकर हत्या की. 

ये भी पढ़ें- छात्र पर लगा था रेप का आरोप, जमानत होते ही मिली क्लास में बैठने की परमिशन, IIM कलकत्ता का है मामला     

 थाईलैंड-कंबोडिया तो नहीं हादसे का कारण? 
अधिकारियों ने हादसे वनाली जगह को घेर लिया है और बाजार के आसपास रहने वाले लोगों को अपने घर के खिड़की-दरवाजे बंद करने की सलाह दी है. वहीं बाहरी लोगों से इलाका सुरक्षित न होने तक दूरी बनाए रखने के लिए कहा है. फिलहाल पुलिस घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसका कारण थाईलैंड-कंबोडिया के बीच चल रहा तनाव तो नहीं है क्योंकि यह घटना बॉर्डर एरिया के बिल्कुल पास की है.   

ये भी पढ़ें- 'पहले पत्नी फिर बच्चों को धोखा दिया...', अब ट्रंप ने किसे किया चीट, लगा ये बड़ा आरोप   

शांति वार्ता करेंगे नेता 
थाईलैंड और कंबोडिया के के बीच सोमवार 28 जुलाई 2025 की सुबह तक संघर्ष जारी रहा. अब दोनों पड़ेसी देशों के नेता पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में हुए सबसे घातक संघर्ष को खत्म करने के लिए बाचतीच की तैयारी कर रहे हैं. शांति वार्ता को लेकर थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई और कंबोडिया के पीएम हुन मानेट मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में लोकल समयानुसार दोपहर 3 बजे अहम बैठक करने वाले हैं.  

F&Q IN HINDI  

थाईलैंड की राजधानी क्या है? 
थाईलैंड की राजधानी बैंककॉक है.  

थाईलैंड के प्रधानमंत्री कौन है? 
थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई हैं. 

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच क्या विवाद चल रहा है? 
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच प्राचीन मंदिर स्थल को लेकर विवाद चल रहा है. 

Read More
{}{}