trendingNow12820662
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Thailand: 'प्रधानमंत्री ही समस्या की जड़ हैं', PM का फोन कॉल लीक होने पर इस देश में मचा बवाल, सड़कों पर उतरी जनता

Thailand Protest: लीक हुई इस कॉल में शिनावात्रा, हुन सेन को 'अंकल' कहकर संबोधित करती सुनाई दीं और थाई सैन्य कमांडर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ "कूल दिखने" के लिए ऐसे बयान दिए जो किसी काम के नहीं थे.

Thailand: 'प्रधानमंत्री ही समस्या की जड़ हैं', PM का फोन कॉल लीक होने पर इस देश में मचा बवाल, सड़कों पर उतरी जनता
Rachit Kumar|Updated: Jun 29, 2025, 09:53 PM IST
Share

Thailand News: थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेतोंगटार्न शिनावात्रा और कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन के बीच हुई एक फोन कॉल लीक होने के बाद देश में जबरदस्त राजनीतिक हलचल मच गई है. बैंकॉक की सड़कों पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी उतर आए और प्रधानमंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की.

लीक हुई इस कॉल में शिनावात्रा, हुन सेन को 'अंकल' कहकर संबोधित करती सुनाई दीं और थाई सैन्य कमांडर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ "कूल दिखने" के लिए ऐसे बयान दिए जो किसी काम के नहीं थे.

जनता का भड़क गया गुस्सा

इस बयान से जनता में गुस्सा भड़क उठा और शिनावात्रा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन की एक अहम सहयोगी पार्टी ने भी समर्थन वापस ले लिया.

प्रधानमंत्री ने इस पर सफाई दी और माफी भी मांगी. बाढ़ प्रभावित उत्तरी थाईलैंड के दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, 'लोगों का शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना अधिकार है.' प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ बैंकॉक के विक्टरी मॉन्यूमेंट वॉर मेमोरियल के पास इकट्ठा हुई, जहां वे झंडे लहराते और "प्रधानमंत्री देश की दुश्मन हैं" जैसे नारे लिखे पोस्टर थामे हुए थे. भीड़ ने मूसलाधार बारिश के बावजूद प्रदर्शन जारी रखा.

प्रधानमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

यह 2023 में फ्यू थाई पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद सबसे बड़ा प्रदर्शन रहा है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्नथेप पूरपोंगपान ने कहा, "प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि समस्या की जड़ वही हैं."

इस प्रदर्शन का आयोजन 'यूनाइटेड फोर्स ऑफ द लैंड' नामक राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं के गठबंधन ने किया था, जो पिछले दो दशकों से शिनावात्रा परिवार की सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन करता रहा है.

उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए एक बयान में कहा, "कार्यपालिका और संसद लोकतंत्र और संवैधानिक राजतंत्र के हित में काम नहीं कर रही हैं."

अब कोर्ट करेगा फैसला

इस पूरे विवाद के बीच, थाईलैंड की संवैधानिक अदालत मंगलवार को यह फैसला करेगी कि क्या वह प्रधानमंत्री शिनावात्रा को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी या नहीं. यह याचिका सीनेटरों द्वारा पेश की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री पर 'गैर-पेशेवर व्यवहार' का आरोप लगाया गया है.

इस बीच, हुन सेन ने खुलासा किया कि उन्होंने यह ऑडियो 80 राजनेताओं के साथ साझा किया था और उन्हीं में से किसी ने इसे लीक किया. बाद में उन्होंने पूरी 17 मिनट की बातचीत को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया. इस कॉल में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हालिया सीमा विवाद पर चर्चा की गई थी.

(इनपुट-IANS)

Read More
{}{}