Travel Vlogger: अमेरिकी की मशहूर ट्रेवल व्लॉगर लेक्सी एल्फोर्ड ने हाल ही में अपने साथ घटी एक हैरान कर देने वाली घटना के बारे में बताया है. 'लेक्सी लिमिलेस' के नाम से पहचानी जाने वाली ब्लॉगर को गिनीज बुक में दर्ज है. उन्हें सबसे कम उम्र दुनिया घूमने के लिए जाना जाता है. गिनीज के मुताबिक उनके नाम सबसे कम उम्र में 196 देश घूमने का रिकॉर्ड है. हालांकि हाल ही में उनके जरिए की गई नाइजीरिया की ट्रिप के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो बहुत अजीब था.
लेक्सी ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट में बताया कि जब वो अकेली इमिग्रेशन से गुजर रही थीं, तो एक नाइजीरियन अधिकारी ने उन्हें देखकर एक डरावनी बात कही. उन्होंने लिखा,'अधिकारी ने मुझे ऊपर से नीचे तक देखा और कहा,'अगर ये मेरे हाथ में होता तो मैं तुम्हें अपने देश से जाने नहीं देता. मैं तुम्हें अपने बेसमेंट में जंजीरों से बांध देता.'
उन्होंने बताया कि यह सब दिन-दिहाड़े हो रहा था. इस दौरान दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे और उस शख्स के हाथ में लेक्सी का पासपोर्ट था. लेक्सी ने कहा कि वह इतनी हैरान हो गई कि उन्हें समझ नहीं आया क्या जवाब दें. उन्होंने कहा,'ये अब तक की सबसे डरावनी बातों में से एक थी जो किसी ने मुझसे कही हो और सबसे बुरा ये था कि ये किसी ऐसे इंसान ने कहा जो ताकत की पोजिशन में था.
लेक्सी कई सालों से अपनी यात्रा की कहानियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. उनकी प्रोफाइल प्रेरणादायक कंटेंट से भरी हुई है जो दुनियाभर के सफर को दिखाती है, लेकिन इस बार उन्होंने सोलो ट्रैवलिंग का एक गंभीर पहलू उजागर करने की कोशिश की. उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद महिलाओं को नाइजीरिया जाने से या अकेले वहां का सफर करने से डराना नहीं है. बल्कि वे यह दिखाना चाहती थीं कि अकेले यात्रा करने वाले (खासतौर पर महिलाएं) कभी-कभी असहज और अजीब परिस्थितियों का सामना करती हैं.
उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा,'औरत होने की डरावनी सच्चाई. कितना भयानक है ये.' एक और यूजर ने कहा,'ये बहुत गलत है! किसी भी हालात में, चाहे वो इमिग्रेशन अधिकारी ही क्यों न हो, इस तरह की बातें किसी को नहीं कहनी चाहिए. ये सुनकर बहुत अफसोस हुआ.'
कुछ लोगों ने उनकी बात पर शक भी जताया और लिखा,'नाइजीरियन घरों में बेसमेंट नहीं होते. ‘बेसमेंट’ शब्द यहां इस्तेमाल ही नहीं होता. आपने बहुत हिम्मत से झूठ बोला है.' एक और शख्स ने कहा,'मैं नाइजीरियन हूं और मैं कह सकता हूं कि हमारे घरों में बेसमेंट नहीं होते. ये बात सही नहीं लगती. आपको ये पोस्ट हटानी चाहिए और नाइजीरिया की छवि खराब करना बंद करना चाहिए.'