trendingNow12624814
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

हिंदुओं के खिलाफ धार्मिक कट्टरता बढ़ाने की हो रही साजिश, अमेरिका में सीनेट के सामने बरसीं गबार्ड

Tulsi Gabbard: अमेरिका की राष्‍ट्रीय खुफिया निदेशक के लिए नामित तुलसी गबार्ड सीनेट चयन समिति के सामने हिंदुओं के खिलाफ हो रही साजिश पर जमकर बरसीं.

हिंदुओं के खिलाफ धार्मिक कट्टरता बढ़ाने की हो रही साजिश, अमेरिका में सीनेट के सामने बरसीं गबार्ड
Shraddha Jain|Updated: Jan 31, 2025, 09:50 AM IST
Share

Tulsi Gabbard: राष्ट्रीय खुफिया निदेशक पद के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पसंद तुलसी गबार्ड ने सांसदों से कहा कि किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा अमेरिकियों की हत्याओं का निर्देश देना गंभीर चिंता का विषय है और इसकी जांच होनी चाहिए. वह एक संघीय अभियोग पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक भारतीय सरकारी कर्मचारी ने 2023 में न्यूयॉर्क शहर में एक सिख कार्यकर्ता, जो एक अमेरिकी नागरिक है, की हत्या के प्रयास का निर्देश दिया था और इस साजिश को अमेरिकी कानून प्रवर्तन द्वारा नाकाम कर दिया गया था. इन्‍हीं सवाल-जवाब की कड़ी में गबार्ड ने हिंदू धर्म और हिंदुओं के खिलाफ साजिश की जाने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में FBI डायरेक्‍टर बनने से पहले ही छा गए भारतवंशी काश पटेल, Video देखकर आप ही करेंगे वाह

निज्‍जर पर भी पूछा गया सवाल

अमेरिकी प्रशासन में नियुक्ति की परंपरा के तहत नामित पदाधिकारियों को सीनेट समितियों के समक्ष उपस्थित होकर सांसदों की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने होते हैं. इसी प्रक्रिया के दौरान गबार्ड से एक लिखित प्रश्न पूछा गया, ''कनाडा के अधिकारियों ने भारत सरकार पर जून 2023 में कनाडा में एक कनाडाई नागरिक और सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है. इन आरोपों पर आपके क्या विचार हैं कि भारत सरकार कनाडा और अमेरिका में सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है? इन आरोपों को देखते हुए, अमेरिका और भारत के बीच सुरक्षा सहयोग सहित अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों पर आपके क्या विचार हैं.''

यह भी पढ़ें: धरती की ओर आ रही प्रलय, टकराते ही होगी 22 परमाणु बम विस्‍फोट जितनी भीषण तबाही, NASA ने बता दी तारीख

इस पर गबार्ड ने कहा, ''भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक और सुरक्षा साझेदार है. किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ, विशेष रूप से अमेरिकी धरती पर, हत्याओं का निर्देश देने का विश्वसनीय आरोप गंभीर चिंता का विषय है और इसकी जांच होनी चाहिए. जांच के परिणाम और खुफिया जानकारी राष्ट्रपति और नीति निर्माताओं को प्रदान की जानी चाहिए ताकि वे कथित घटना के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित सर्वोत्तम निर्णय ले सकें.''

यह भी पढ़ें: आंख उठाने से पहले 100 बार सोचेगा पाकिस्‍तान, दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्‍ट में भारत बहुत आगे

डेमोक्रेटिक सांसद बढ़ा रहे धार्मिक कट्टरता

इसी दौरान गबार्ड हिंदुओं और हिंदू धर्म के खिलाफ धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने की कोशिश को लेकर डेमोक्रेटिक सांसदों पर खूब बरसीं. उन्होंने कहा, ''अतीत में डेमोक्रेट सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ न्यायिक उम्मीदवारों जैसे एमी कोनी बैरेट और ब्रायन ब्यूशर के खिलाफ ईसाई विरोधी कट्टरता का सहारा लिया था. मैंने उस समय कांग्रेस में एक डेमोक्रेट के रूप में उन कार्रवाइयों की निंदा की थी, क्योंकि धार्मिक कट्टरता की हम सभी को पूरी तरह से निंदा करनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का हो.''

 

Read More
{}{}