Turkey Political Crisis: इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद से ही तुर्की में घमासान मचा हुआ है. राष्ट्रपति रेजेप तैयब एर्दोगन के खिलाफ देशभर में बड़े विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हो रही हैं. पुलिस ने एक हजार से ज्यादा विरोध कर रहे लोगों को कस्टडी में ले लिया है. इसकी जानकारी खुद सत्तारूढ़ पार्टी के नेता व आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोमवार को दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आंतरिक मंत्री ने कहा कि इमामोग्लू की हिरासत के खिलाफ पांच दिन पहले शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद से पूरे तुर्की में 1,133 लोगों को कस्टडी में लिया गया है. राष्ट्रपति एर्दोगन के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इमामोग्लू को पिछले बुधवार को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद तुर्की में एक दशक से भी ज्यादा समय का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इमामोग्लू तु्र्की में एर्दोगन के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वासे नेता हैं. रविवार को एक अदालत ने उन्हें करप्शन के आरोपों में जेल भेज दिया. हालांकि इमामोग्लू ने आरोपों को खारिज कर दिया.
सड़कों पर 'आतंक' फैलाने की इजाजत नहीं
कई शहरों में सभाओं पर बैन के बावजूद, सरकार विरोधी प्रदर्शन रविवार तक लगातार पांचवीं रात भी जारी रहे, जिसमें हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया. हालांकि, विरोध प्रदर्शन ज्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण रहे. वहीं, येर्लिकाया ने दावा किया कि अब तक विरोध प्रदर्शनों के दौरान 123 पुलिस अफसर घायल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 'सड़कों पर आतंक फैलाने' की इजाजत नहीं देगी.
9 पत्रकार भी हिरासत में लिए गए
तुर्की के जर्नलिस्ट यूनियन ने सोमवार को बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में नौ पत्रकार भी शामिल हैं, जिन्होंने कई शहरों में रात भर हुए विरोध प्रदर्शनों को कवर किया था. यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि पत्रकारों को क्यों कस्टडी में लिया गया.
इमामोग्लू ने किया ये आह्वान
वहीं, इमामोग्लू की मुख्य विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) ने मेयर को अरेस्ट करने के अदालती फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील की. जबकि इमामोग्लू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को 'अकल्पनीय' बताते हुए खारिज कर दिया और देशभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया.
'CHP की भाषा लोकतांत्रिक विरोध की भाषा नहीं है'
एर्दोगन ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार 'सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान' को कबूल नहीं करेगी. उनकी सरकार ने इस बात से इनकार किया कि जांच सिसायत से प्रेरित है और कहा कि अदालतें स्वतंत्र हैं. एर्दोगन की सत्तारूढ़ एके पार्टी के नुमाइंडे ओमर सेलिक ने सोमवार को कहा कि CHP ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान विपक्ष की कमियों को छिपाने के लिए किया. सेलिक ने कहा, 'लोकतांत्रिक विरोध एक (मौलिक) अधिकार है, लेकिन सीएचपी की भाषा लोकतांत्रिक विरोध की भाषा नहीं है.'
54 साल के इमामोग्लू को सीएचपी ने प्रेसिडेंट पद का कैंडिडेट बनाने के लिए प्राथमिक चुनाव आयोजित किया था. मेयर के समर्थन में करीब 15 मिलियन वोट डाले गए. मेयर के समर्थकों ने सोमवार को कहा कि इमामोग्लू को जेल में डालना तुर्की में इंसाफ की कमी को दिखाता है.
इनपुट- IANS