trendingNow12702911
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

पुरुष टॉयलेट में लगा अजीब शीशा, पेशाब करते हुए महिलाओं को मेकअप करते निहार रहे लोग, इस देश में मचा बवाल

Two-way mirror in men toilet: थाईलैंड में एक फेमस थीम पार्क इन दिनों चर्चा में हैं. वहां पुरुष के टॉयलेट में एक ऐसा शीशा लगा है, जिससे पेशाब करते समय कोई भी पुरुष बाहर देख सकता है. जिससे पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया है. जब एक वीडियो सामने आया जिसमें महिलाएं अपने बाल और मेकअप ठीक कर रही थी और पुरुष अंदर से उन्हें देख रहे थे. जानें पूरी खबर. 

थीम पार्क के टॉयलेट में पुरुष पेशाब करते हैं और महिलाओं को अपने बाल और मेकअप ठीक करते देखते हैं. फोटो: 52hrtt.com
थीम पार्क के टॉयलेट में पुरुष पेशाब करते हैं और महिलाओं को अपने बाल और मेकअप ठीक करते देखते हैं. फोटो: 52hrtt.com
krishna pandey |Updated: Apr 02, 2025, 11:23 AM IST
Share

Dream World Bangkok men toilet: थाईलैंड का एक मशहूर थीम पार्क विवादों में आ गया है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. पार्क की चर्चा तब होने लगी जब वहां पुरुष के टॉयलेट में ऐसा शीशा मिला, ‌जिसमें पेशाब करते समय मर्द बाहर खड़ी औरतों को देख सकते हैं, यह महिलाएं अपने बॉल और मेकअप को इसी शीशे को देख रही थी. उन्हें पता भी नहीं था कि यह शीश ऐसा है, जिसमें अंदर से बाहर की तरफ साफ-साफ दिखता है, जबकि बाहर वालों को इस बात की भनक भी नहीं लगती कि कोई उन्हें दूसरी तरफ से देख रहा है. जैसे ही इस घटना का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लोग इसे निजता का उल्लंघन और लैंगिक भेदभाव बता रहे हैं.

टॉयलेट में शीशे पर बवाल
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब  20 मार्च को "इंटरनेट हॉल ऑफ फेम" नाम के एक यूजर ने, जिसके 37 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, एक वीडियो डाला. इसमें दिखाया गया कि ड्रीम वर्ल्ड बैंकॉक के मर्दों के टॉयलेट में ये शीशा लगा है. वीडियो में साफ दिखता है कि मर्द अंदर से औरतों को देख रहे हैं, जो बाहर शीशे में खुद को निहार रही हैं.

कहां पर बना है ये पार्क?
पार्क की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ड्रीम वर्ल्ड बैंकॉक थायाबुरी जिले में है, जो बैंकॉक से 50 मिनट की ड्राइव पर है. वहां सात थीम्ड एरिया हैं और ढेर सारी मजेदार राइड्स हैं, जो इसे चमकदार और इसे खूबसूरत जगह के तौर पर बनाती हैं.

शीशे में क्या है खास?
पुरुष के टॉयलेट में एक खास तरह का शीशा लगा हुआ है. इसमें एक पतली धातु की परत होती है, जिससे उजाले वाली साइड पर ये आम शीशे की तरह दिखता है, लेकिन अंधेरे वाली साइड से लोग बाहर देख सकते हैं. ऐसा शीशा अक्सर पूछताछ के कमरों में इस्तेमाल होता है. यहां टॉयलेट में लगा शीशा मर्दों को बाहर देखने देता है, जबकि औरतों को लगता है कि वो बस शीशे में खुद को देख रही हैं.

लोगों ने जताया विरोध 
इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं. कोई इसे मजे के लिए बनाया गया कह रहा है, तो कोई इसे शर्मनाक और गलत बता रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये औरतों की इज्जत के खिलाफ है. पार्क के वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और पार्क की आलोचना हो रही है. जबकि इस मामले में पार्क का कोई जवाब अभी तक नहीं आया है

Read More
{}{}