Plane Landing Gear: पिछले कुछ समय से विमान हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी गहराई है. अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब टेकऑफ के वक्त अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 में तकनीकी खराबी आ गई और विमान को उड़ान रोकनी पड़ी. इस घटना से विमान में अफरा तफरी मच गई और यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया.
काले धुएं और आग की लपटें
असल में अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना दोपहर की है. जब मियामी जा रहा बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रनवे पर ही रुक गया. पीछे से काले धुएं और आग की लपटें उठती देख यात्रियों में दहशत फैल गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोग फौरन स्लाइड से उतरते नजर आए. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन FAA ने घटना की पुष्टि की है.
पता चला कि यह टायर की समस्या
एयरलाइन के मुताबिक विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आई थी और जांच में पता चला कि यह टायर की समस्या थी. विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान छह लोगों को हल्की चोटें आईं और एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.
WATCH: People evacuate American Airlines plane at Denver International Airport (DEN) after left main wheels caught fire. Everyone accounted for. pic.twitter.com/CeGL24PRvf
— AZ Intel (@AZ_Intel_) July 26, 2025
स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे से किसी की जान को बड़ा खतरा नहीं हुआ. लेकिन यह घटना विमान सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है. अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
FAQ
Q1: हादसा कहां और कब हुआ?
Ans: डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर 2:45 बजे यह हादसा हुआ.
Q2: फ्लाइट किस दिशा में जा रही थी और किस एयरलाइंस की थी?
Ans: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 मियामी जा रही थी.
Q3: हादसे की वजह क्या बताई गई है?
Ans: टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर में खराबी और टायर फटने की वजह से उड़ान रोकी गई.
Q4: कितने यात्री सवार थे और किसी को चोट लगी क्या?
Ans: विमान में 173 यात्री और 6 क्रू थे. जिनमें से 6 को हल्की चोटें आईं और एक को अस्पताल ले जाया गया.