UAE Aid To Gaza: गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों के बाद से स्थिति बेहद भयावह है. वहीं मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात ने वापस गाजा में 'ऑपरेशन शिवेलरस नाइट 3' और 'बर्ड्स ऑफ गुडनेस' एयरड्रॉप मिशन को वापस शुरू करने का ऐलान किया है. यह मिशन जॉर्डन के हाशमाइट साम्राज्य के सहयोग से किया गया है, जो गाजा पट्टी के अलग-थलग क्षेत्रों में नागरिकों का समर्थन करने के लिए UAE के चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में आता है. यहां पर जमीन से नहीं पहुंचा जा सकता है.
UAE ने भिजवाई राहत सामग्री
UAE ने 'बर्ड्स ऑफ गुडनेस' पहल की शुरुआत से ही कुल 193 विमानों से गाजा में तकरीबन 3.725 टन भोजन और राहत सामग्री भिजवाई है, ताकि गाजा में भुखमरी से मरने की कगार पर आए लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. बता दें कि UAE की ओर से गाजा में पहुंचने वाली सहायता वहां मिलने वाली कुल अंतर्राष्ट्रीय सहायता का 44 प्रतिशत से भी ज्यादा है. UAE का कहना है कि वह गाजा में जरूरतमंद क्षेत्रों में जमीन, समुद्र और हवाई मार्गों के जरिए वह मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगा.
ट्रंप ने लगाया चोरी का आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी में मानवीय संकट और भुखमरी को लेकर अफसोस जताया और कहा कि अमेरिका ने गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन ( GHF) को 6 करोड़ डॉलर का डोनेशन दिया, लेकिन बाकी किसी अन्य देश ने कुछ नहीं दिया. जब उनसे सोशल मीडिया पर वायरल गाजा में भुखमरी से मरने वाले बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तस्वीरों को भयानक बताते हुए कहा,' वो लोग खाना चुरा रहे हैं.' ट्रंप ने भले ही नाम न लिया हो, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा हमास की तरफ था, जिस पर इजरायल हमेशा अपने फायदे के लिए सहायता सामग्री चुराने का आरोप लगाता रहा है.
ये भी पढ़ें- किम जोंग उन से भी ज्यादा खतरनाक मानी जाती है उनकी बहन, साउथ कोरिया की उड़ा दी नींद
हम न होते तो हालत और खराब होती: नेतन्याहू
ट्रंप ने कहा,' ऐसा करने पर आपको थोड़ा बुरा लगता है और आप जानते हैं कि दूसरे देश भी कुछ नहीं दे रहे. हमारे अलावा किसी ने कुछ नहीं दिया. हम बहुत सारा पैसा, बहुत सारा खाना, बहुत सारी चीजें दे रहे हैं. सच कहूं तो मुझे लगता है कि अगर हम वहां नहीं होते, तो लोग भूख से मर जाते.' इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गाजा में भुखमरी से संबंधित मौतों की खबरों के बीच दावा किया कि अगर वह न होते तो स्थिति और भयावह होती. उन्होंने कहा,' अगर वह न होते तो गाजा के लोग बहुत पहले ही भूख से मर गए होते.'नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय कानून की ओर से निर्धारित मात्रा में मदद को गाजा पट्टी में प्रवेश करने की अनुमति दी, जो उसके मुताबिक अक्टूबर 2023 में जंग की शुरुआत से तकरीबन1.9 मिलियन टन राहत सामग्री के बराबर है. इजरायली पीएम ने कहा,' इजरायल ने युद्ध की पूरी अवधि के दौरान मानवीय सहायता को सक्षम किया नहीं तो गाजा में कोई नहीं होता.'
F&Q
UAE ने गाजा में कितनी राहत सामग्री भिजवाई है?
UAE ने गाजा में तकरीबन 3.725 टन भोजन और राहत सामग्री भिजवाई है, जो कुल अंतर्राष्ट्रीय सहायता का 44 प्रतिशत से भी ज्यादा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा है?
ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन को 6 करोड़ डॉलर का डोनेशन दिया, लेकिन बाकी किसी अन्य देश ने कुछ नहीं दिया.
ट्रंप ने हमास पर क्या आरोप लगाया है?
ट्रंप ने आरोप लगाया है कि हमास खाना चुरा रहा है, हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया.