Russian Superyacht: लंदन में पिछले 3 साल से फाई नाम की एक रूसी सुपरयॉट खड़ी है, जिसे पहली यात्रा के बाद ही हिरासत में ले लिया गया था. 59 मीटर लंबी और 380 करोड़ रुपये की यह यॉट भूमध्यसागर और कैरेबियन इलाके में यात्रा करने के लिए डिजाइन की गई थी, जो अब यॉट कैनरी व्हॉर्फ के साउथ डॉक में खड़ी है. मंगलवार 29 जुलाई 2025 को ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तय होगा कि सुपरयॉट फाई को आजाद किया जाएगा या फिर ये वहीं खड़ी रहेगी.
क्यों रूसी जहाज पकड़ रहा ब्रिटेन?
'BBC' के साथ बातचीत में फाई के कैप्टन गाए बूथ ने यॉट को दिखाते हुए बताया कि इसमें गरम पानी का स्वीमिंग पूल है, जिसे अपनी मर्जी के हिसाब से 1.7 मीटर तक गहरा कर सकते हैं. इसके पास गैस से चलने वाला एक फायर पिट और बैठने वाली एक ऐसी जगह शामिल है, जिसे बदलकर सिनेमा भी बनाया जा सकता है. मार्च 2022 में इस यॉट को हिरासत में ले लिया गया था. ये जहाज ब्रिटेन के उस कानून के तहत हिरासत में लिया गया था, जिसमें ब्रिटिश सरकार को रूस से जुड़े जहाजों को रोकने का अधिकार है ताकि अमीर रूसी लोगों पर दबाव डालकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमार पुतिन पर दबाव बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें- Aaj Ki Taza Khabar Live: आज लोकसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और अमित शाह
फाई के मालिक ने क्या कहा?
रूसी प्रॉपर्टी कारोबारी और फाई के मालिक सर्गेई नाउमेनको ब्रिटेन की इस कार्रवाई को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने यॉट की हिरासत खत्म करवाने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के खिलाफ कई कानूनी मामले दर्ज करवाए हैं, जो हाई कोर्ट से अपील कोर्ट होते हुए अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे हैं. सर्गेई नाउमेनको की लीगल टीम ने तर्क दिया है कि ब्रिटेन ने नाउमेनको पर न तो कभी आर्थिक प्रतिबंध लगाया और न ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनका कोई संबंध है. ऐसे में यॉट को हिरासत में रखना उनकी प्रॉपर्टी के शांतिपूर्वक उपयोग के अधिकार का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में तड़ातड़ चली गोलियां, 2 की मौत, पुलिसकर्मी समेत 2 घायल
क्या दलील दे रही ब्रिटिश सरकार?
बता दें कि ब्रिटिश सरकार अब तक यह दलील देकर जीतती रही है कि उसके पास रूस के रईस लोगों की संपत्ति जब्त करने का पूरा अधिकार है ताकि इसके जरिए पुतिन और रूसी सरकार पर दबाव बनाया जा सके, हालांकि ब्रिटेन की ओर से दुनियाभर में हिरासत में ली गई रूसी सुपरयॉट्स वहां की सरकारों के लिए रख-रखाव में करोड़ों डॉलर का खर्चा करवा रही है. वहीं ये प्रशासन के लिए कानूनी झंझट भी साबित हो रही है.
F&Q
रूसी सुपरयॉट फाई कहां खड़ी है?
रूसी सुपरयॉट फाई ब्रिटेन सरकार के हिरासत में कैनरी व्हॉर्फ के साउथ डॉक में खड़ी है.
ब्रिटेन का रूसी जहाज पकड़ने का मकसद क्या है?
ब्रिटेन रूसी जहाजों को पकड़कर वहां के अमीरों के जरिए पुतिन पर दबाव बनाना चाहता है.
रूसी जहाज ब्रिटेन के लिए सिरदर्दी क्यों बन रहे?
रूसी जहाज कानूनी झंझट और रखरखाव में काफी खर्चे के कारण ब्रिटेन के लिए सिरदर्दी बना है.