trendingNow12609221
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

ब्रिटेन ने भारत से लूटा इतना पैसा, नोटों से 4 बार ढक जाएगी लंदन की धरती, सामने आई अमीरों की काली करतूत

ब्रिटेन ने करीब डेढ़ सौ साल तक भारत को अपना उपनिवेश बनाकर रखा और इस दौरान भारत से इतना धन और सोना लूटा कि उसके आंकड़े हिला देने वाले हैं. ऑक्सफैम इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट ने इसकी पूरी सच्‍चाई खोलकर सामने रख दी है.

ब्रिटेन ने भारत से लूटा इतना पैसा, नोटों से 4 बार ढक जाएगी लंदन की धरती, सामने आई अमीरों की काली करतूत
Shraddha Jain|Updated: Jan 20, 2025, 01:37 PM IST
Share

भारत की गुलामी के किस्‍से और उस दौरान हुए अत्‍याचारों के किस्‍से कई पीढ़ियों ने सुने हैं. कैसे लुटेरों ने सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत को गरीबी के गहरे जख्‍म दिए. कहते हैं ना कि वक्‍त जरूर लग जाए लेकिन सच कभी ना कभी सामने आता जरूर है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ. ऑक्सफैम इंटरनेशनल की रिपोर्ट में वह पूरी सच्‍चाई सामने ला दी है कि किस तरह ब्रिटिशर्स ने भारत से अरबों-खरबों की संपत्ति लूटी.

यह भी पढ़ें: 30,000,000,000 कीमत, टॉयलेट में भी सोने की परत, क्यों इस घर को कहा जा रहा ब्रह्मांड का केंद्र?

भारत से लूटकर ले गए 64.82 ट्रिलियन डॉलर

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन ने भारत को उपनिवेश बनाकर वहाँ से जो संपत्ति निकाली, वो बहुत अधिक थी. साल 1765 से साल 1900 तक के बीच ब्रिटेन ने कुल 64.82 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का धन भारत से बाहर निकाला.  

यह भी पढ़ें: उधर लॉस एंजेलिस में आग, इधर कुंभ में आग! तो क्‍या सच होंगी 2025 में मंगल के कारण प्रलय की सारी भविष्‍यवाणी?

यहां उपनिवेश से मतलब है किसी राज्य के बाहर की दूर स्थित बस्‍ती जहां उसकी जनता रहती है. यानी कि दूरी भले ही कितनी भी ज्‍यादा हो लेकिन उस पर पूर्ण प्रभुसत्ता उसी राज्‍य की रहती है. ब्रिटेन ने कई देशों को इसी तरह अपना उपनिवेश बनाया और उन पर ना केवल राज किया, बल्कि उनकी संपत्ति भी लूटी.

यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...

लूटे धन का 10 फीसदी बांटा अमीरों में

रिपोर्ट के अनुसार भारत से लूटे गए धन का बड़ा हिस्सा ब्रिटेन के सबसे अमीर 10 प्रतिशत लोगों के पास गया. यह धन करीब 33.8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर था. यह पैसा इतना अधिक था कि अगर इसे 50 ब्रिटिश पाउंड के नोटों में गिना जाए, तो लंदन की धरती 4 बार नोटों से ढंक जाए.

उपनिवेशवाद ने बनाई असमान दुनिया

ऑक्सफैम इंटरनेशनल की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि उपनिवेशवाद ने एक असमान दुनिया का निर्माण किया, जिसमें सबसे अमीर लोग लगातार लाभ में रहे और गरीब देशों से धन निकालकर मुख्य रूप से विकसित देशों के अमीरों को फायदा पहुंचाया गया. इस साल इस रिपोर्ट का शीर्षक है "टेकर्स, नॉट मेकर्स".

बताया गुलामी और उपनिवेशवाद का संबंध

ऑक्सफैम की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि ब्रिटेन में आज के सबसे अमीर लोग अपने परिवारों की संपत्ति को गुलामी और उपनिवेशवाद से जोड़ सकते हैं. विशेषकर उन गुलाम मालिकों को दिए गए मुआवजे के जरिए जिन्होंने गुलामी को समाप्त करने के बाद धन अर्जित किया.

...इसलिए भारत में नहीं बढ़ पाए उद्योग

साल 1750 में भारत का वैश्विक औद्योगिक उत्पादन 25 प्रतिशत था.  लेकिन साल 1900 तक यह आंकड़ा गिरकर केवल 2 प्रतिशत रह गया. इस भारी गिरावट का मुख्य कारण उपनिवेशीकरण और ब्रिटेन द्वारा भारत से निकाले गए संसाधन और धन था. इन संसाधन अैर धन की कमी के कारण भारत के औद्योगिक जगत को तगड़ा झटका लगा और यह लगभग खत्‍म होने की कगार पर पहुंच गया था. 

Read More
{}{}