Russia Ukraine War: एक तरफ अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिश में लगा हुआ है दूसरी तरफ दोनों देशों में बमबारी जारी है. यूक्रेन ने गुरुवार को रूस के एंगेल्स रणनीतिक बमवर्षक बेस को ड्रोन से निशाना बनाया है. इस हमले के बाद भीषण आग लग गई जिसकी वजह से कई झोपड़िया नष्ट हो गईं हैं.
व्हाइट स्वान पर किया हमला
ड्रोन हमले के बाद खौफनाक मंजर कैमरे में कैद कर लिया गया है. हमले के बाद 700 किमी (435 मील) दूर एक बड़ा विस्फोट हुआ और आग लग गई. वीडियो में देखा जा सकता है की आसमान में धुएं का गुबार उठ रहा है. एंगेल्स में बमवर्षक बेस सोवियत काल के शुरुआती दौर का है, रूस के टुपोलेव टीयू-160 परमाणु-सक्षम भारी रणनीतिक बमवर्षक विमानों की मेजबानी करता है, जिन्हें अनौपचारिक रूप से व्हाइट स्वान के रूप में जाना जाता है.
क्या बोले गवर्नर
सेराटोव के गवर्नर रोमन बुसार्गिन ने कहा कि एंगेल्स शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमला हुआ था, जिससे हवाई क्षेत्र में आग लग गई थी और आस-पास के निवासियों को निकाला गया था. उन्होंने विशेष रूप से एंगेल्स बेस का उल्लेख नहीं किया, लेकिन यह क्षेत्र का मुख्य हवाई क्षेत्र है.
आपातकाल की हुई थी घोषणा
हमले के बाद एंगेल्स जिला प्रमुख मैक्सिम लियोनोव ने रॉयटर्स को बताया कि स्थानीय आपातकाल की घोषणा की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन ने दिसंबर 2022 से पहले एंगेल्स एयर बेस पर पिछले हमले किए हैं. जनवरी में इसने बेस की सेवा करने वाले एक तेल डिपो पर हमला करने का दावा किया, जिससे भीषण आग लग गई जिसे बुझाने में पांच दिन लग गए. उस समय एक यूक्रेनी सुरक्षा सूत्र ने कहा था कि ड्रोन हमले ने एंगेल्स बेस पर निर्देशित बम और मिसाइलों को रखने वाली एक भंडारण सुविधा को निशाना बनाया था.
यूक्रेन ने दी थी चेतावनी
युद्ध विराम प्रस्ताव को यूक्रेन और अमेरिका का समर्थन प्राप्त है लेकिन ट्रंप के साथ बातचीत के बाद व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में तत्काल और पूर्ण युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने केवल ऊर्जा ढांचे पर हमलों को रोकने पर सहमति व्यक्त की. ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान, जेलेंस्की ने कहा कि वह आंशिक युद्धविराम के लिए तैयार हैं, जिसमें ऊर्जा ढांचे, रेल और बंदरगाहों पर हमलों को रोकना शामिल है, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि अगर मॉस्को ने युद्धविराम की शर्तों का उल्लंघन किया तो उनका देश जवाबी कार्रवाई करेगा.