trendingNow12782548
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

पुतिन को अचानक जेलेंस्की ने दिया सबसे बड़ा सदमा, 'मकड़ियों के जाल' ने कैसे रूसी बॉम्बर्स को बना डाला श्मशान

एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन के बीच शांति चर्चा की बातें चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन ने बड़ा हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन ने इस हमले के जरिए रूस को 2 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचाया है.

पुतिन को अचानक जेलेंस्की ने दिया सबसे बड़ा सदमा, 'मकड़ियों के जाल' ने कैसे रूसी बॉम्बर्स को बना डाला श्मशान
Tahir Kamran|Updated: Jun 01, 2025, 11:32 PM IST
Share

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब यूक्रेन की तरफ से पहली बार रूस के अंदर 4000 किलोमीटर दूर साइबेरिया में मौजूद एक फौजी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन ने इस हमले की मदद से वहां खड़े रूस के परमाणु बम ले जाने में सक्षण रूसी बमवर्षक विमानों को निशना बनाया है. इस हमले की जानकारी रूसी समर्थक ब्लॉगर्स ने दी है. 

सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इसी हमले के हैं. वीडियोज में देखा जा सकता है कि बेलाया एयरबेस (Irkutsk के पास) पर रूसी बमवर्षकों में आग लगी हुई है. एक जानकारी के मुताबिक जिन बमवर्षकों में आग लगी हुई थी ये TU-95 और TU-22 थे, जिनका इस्तेमाल रूस यूक्रेन पर लंबी दूरी की मिसाइलें दागने के लिए करता है.

2 अरब डॉलर का नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रने की सुरक्षा एजेंसी SBU ने एक सीक्रेट 'स्पाइडर वेब' के तहत इस हमले को अंजाम दिया है. दावा है कि यूक्रेन ने इस ऑपरेशन के तहत 4 अलग-अलग रूसी एयरबेस को एक साथ निशाना बनाया और 40 से ज्यादा फौजी विमान को तबाह किया या फिर उन्हें नुकसान पहुंचाया. यूक्रेन का दावा है कि उसके इस हमले में रूस को लगभग 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

ड्रोन को ट्रकों में छिपाकर रूस के अंदर लाया गया था. लकड़ी के केबिन जैसे ट्रकों की छत से ड्रोन को उड़ाया गया, जिससे वे पास ही स्थित विमानों पर हमला कर सके. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और SBU चीफ वासिल मल्युक ने इस ऑपरेशन की निगरानी की थी.

चीफ ऑफ स्टाफ ने पोस्ट किया मकड़ी का इमोजी

इस हमले को लेकर रूस के चीफ ऑफ स्टाफ ने भी इशारतन एक पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए सिर्फ एक मकड़ी के जााले की इमोजी पोस्ट की है. जिसका सीधा संबंध इस ऑपरेशन जोड़ा जा रहा है.

यहां यह बात भी जिक्र करने के लिए याक है कि एक तरफ यूक्रेन ने जहां इस हमले को अंजाम दिया है वहीं दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की तैयारी भी चल रही थी. सोमवार को इस्तांबुल में दोनों देशों के अधिकारी बातचीत करेंगे. हालांकि इसके बीच दोनों देशों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है.

Read More
{}{}