Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 3-4 सालों से संघर्ष जारी है. इस जंग में दोनों देशों के कई सैनिकों की मौत हो चुकी है, हालांकि फिर भी यह युद्ध समाप्त होता नहीं दिखाई दे रहा है. अधिकारियों के मुताबिक रूस ने लगातार रात दूसरी बार यूक्रेन पर हमला किया है.
रूस ने यूक्रेन पर किया हमला
यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि पिछले रात के ऑपरेशन में रूस ने 14 बैलिस्टिक मिसाइलें और 250 हलावर ड्रैनो तैनात किए थे. इनमें से 7 मिसाइलें और 245 ड्रोन को सफलतापूर्वक रोक दिया गया. मामले को लेकर कीव के सेना प्रमुख तैमूर तकाचेंकू ने बताया कि हवाई इलाके में रविवार को एक दर्जन से भी ज्यादा दुश्मन ड्रोन देखे गए, जिनमें से कुछ मार दिए गए और कुछ राजधानी के आसपास के इलाके में घुसते रहे.
ड्रोन से मकानों को नुकसान
सेना प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्रम पर लिखा,' नए ड्रोन भी आ रहे हैं. कीव और आसपास के इलाकों में मौजूद कुछ ड्रोनों से पहले ही निपटा जा चुका है, लेकिन नए ड्रोन अभी भी राजधानी में प्रवेश कर रहे हैं.' उन्होंने बोला कि रात चुनौतीपूर्ण होगी. उन्होंने ड्रोन हमले को लेकर चेतावनी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रोनों ने पांच मंजिला इमारत को नुकसान पहुंचाया है. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने रूस की ओर से जारी हमले की पुष्टि की है.
युद्ध खींच रहा रूस
बता दें कि रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला तब किया गया जब दोनों देशों के बीच सैनिकों का आदान-प्रदान हुा था. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसको लेकर 'X' पर कहा,' यह बड़े पैमाने पर और घिनौना रूसी हमला था.' उन्होंने यह भी कहा कि रूस हर दिन को आतंक और हत्या से भर देता है, यह बस युद्ध को खींच रहा है. जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन ने बार-बार संघर्षविराम से मना किया है. उसे हर दिन जान लेने के अलावा कुछ नहीं मिलता.