trendingNow12772155
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

रूस ने यूक्रेन के छुड़वाए पसीने, रातभर की मिसाइल-ड्रोन की बारिश, कीव की फूली सांसें

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन के मुताबिक रूस ने बीती रात पर उसपर कुछ ड्रोनों से हमला किया है, जिनमें से कुछ ड्रोनों को मौके पर मार गिराया.  

रूस ने यूक्रेन के छुड़वाए पसीने, रातभर की मिसाइल-ड्रोन की बारिश, कीव की फूली सांसें
Shruti Kaul |Updated: May 25, 2025, 06:57 AM IST
Share

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 3-4 सालों से संघर्ष जारी है. इस जंग में दोनों देशों के कई सैनिकों की मौत हो चुकी है, हालांकि फिर भी यह युद्ध समाप्त होता नहीं दिखाई दे रहा है. अधिकारियों के मुताबिक रूस ने लगातार रात दूसरी बार यूक्रेन पर हमला किया है. 

रूस ने यूक्रेन पर किया हमला 
यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि पिछले रात के ऑपरेशन में रूस ने 14 बैलिस्टिक मिसाइलें और 250 हलावर ड्रैनो तैनात किए थे. इनमें से 7 मिसाइलें और 245 ड्रोन को सफलतापूर्वक रोक दिया गया. मामले को लेकर कीव के सेना प्रमुख तैमूर तकाचेंकू ने बताया कि हवाई इलाके में रविवार को एक दर्जन से भी ज्यादा दुश्मन ड्रोन देखे गए, जिनमें से कुछ मार दिए गए और कुछ राजधानी के आसपास के इलाके में घुसते रहे. 

ये भी पढ़ें- Kerala Monsoon: केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, 2009 के बाद पहली बार तय समय से पहले हुई बरसात की एंट्री

ड्रोन से मकानों को नुकसान 
सेना प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्रम पर लिखा,' नए ड्रोन भी आ रहे हैं. कीव और आसपास के इलाकों में मौजूद कुछ ड्रोनों से पहले ही निपटा जा चुका है, लेकिन नए ड्रोन अभी भी राजधानी में प्रवेश कर रहे हैं.' उन्होंने बोला कि रात चुनौतीपूर्ण होगी. उन्होंने ड्रोन हमले को लेकर चेतावनी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रोनों ने पांच मंजिला इमारत को नुकसान पहुंचाया है. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने रूस की ओर से जारी हमले की पुष्टि की है. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से रिहा होकर पश्चिम बंगाल अपने घर पहुंचा BSF जवान पूर्णम साहू, फूलों से हुआ मोहल्ले में स्वागत

युद्ध खींच रहा रूस 
बता दें कि रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला तब किया गया जब दोनों देशों के बीच सैनिकों का आदान-प्रदान हुा था.  यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसको लेकर 'X' पर कहा,' यह बड़े पैमाने पर और घिनौना रूसी हमला था.'  उन्होंने यह भी कहा कि रूस हर दिन को आतंक और हत्या से भर देता है, यह बस युद्ध को खींच रहा है. जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन ने बार-बार संघर्षविराम से मना किया है. उसे हर दिन जान लेने के अलावा कुछ नहीं मिलता.

Read More
{}{}