trendingNow12794014
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

मॉस्को में कर्फ्यू जैसे हालात! यूक्रेन के नए ड्रोन अटैक से दहला रूस, पुतिन के घर में घुसकर हमला

Russia Ukraine War: रूस की राजधानी मॉस्को में यूक्रेन ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. इससे मॉस्को में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. सभी हवाई अड्डों से उड़ानें तक बंद करनी पड़ गईं.

Ukraine Drone Attack on Russia
Ukraine Drone Attack on Russia
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jun 10, 2025, 06:37 AM IST
Share

Russia Ukraine War: रूस पर यूक्रेन ने फिर से ताबड़तोड़ ड्रोन हमले कर हाहाकार मचा दिया है.यूक्रेन ने सोमवार रात को रूस की राजधानी में ताबड़तोड़ 76 ड्रोन दागे, जिससे कई इलाके धमाकों से गूंज उठे. मॉस्को के चारों एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह भी फ्लाइट रद्द कर दी गईं. 

रूस के नागरिक विमानन अथॉरिटी ने कहा, उसने ऐहतियात के तौर पर मॉस्को के सभी चारों हवाई अड्डों पर उड़ानें बंद कर दी गईं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन से लगातार ड्रोन हमलों के बाद ऐसा फैसला लिया गया. ये रूस पर अब तक का सबसे ड्रोन हमला किया गया है. हालांकि इस हमले में कितना नुकसान हुआ है, इसकी अभी सूचना नहीं मिली है.

इससे पहले रूस ने सोमवार रात को यूक्रेन की राजधानी कीव में मिसाइलों की बारिश की थी. यूक्रेनी वायुसेना ने कहा था कि रूस की ओर से लगातार क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों से हमले किए गए. हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा. यूक्रेन वायुसेना ने दावा किया कि रूसी फौज ने 479 ड्रोन भी यूक्रेन पर दागे लेकिन इनमें से 460 ड्रोन मार गिराए गए. 

यूक्रेनी सेना की पश्चिमी रिवन रीजन के प्रमुख ओलेक्जेंडर कोवल ने कहा कि कल कयामत की रात थी, लेकिन रूस भी यूक्रेन के जवाबी हमले को याद रखेगा.उधर, रूसी फौजों ने दावा किया है कि वो यूक्रेन के दक्षिणपूर्व दीपनप्रोपेत्रोवस्क रीजन में आगे बढ़ रही हैं. इस इलाके में भारी बमबारी हुई है. 

सैनिकों की अदला-बदली
दोनों देशों के बीच जमीन से लेकर आसमान तक जंग के बीच यूक्रेन और रूस ने 25 साल से कम उम्र के सैनिकों की अदला-बदली भी की. दो जून को इस्तांबुल में हुई वार्ता के दौरान सैनिकों को छोड़ने को लेकर सहमति बनी थी. इसमें करीब 1200 कैदियों की अदला-बदली और शवों को लौटाने का निर्णय दोनों देशों ने किया था. 

यूक्रेन ने 15 दिन पहले भी रूस में जबरदस्त ड्रोन अटैक किया था. इसमें रूस के चार एयरबेस में 41 लड़ाकू विमानों को तबाह कर दिया गया था. यूक्रेन ने सीक्रेट ऑपरेशन के तहत ही डेढ़ साल की लंबी योजना के तहत रूस में ही इस हमले की साजिश रची थी. कजाकिस्तान सीमा से ड्रोन रूस ले जाए गए और एयरबेस के नजदीक ट्रकों में रखे ये ड्रोन दागे थे. 

Read More
{}{}