trendingNow12679097
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

नहीं थम रही रूस की बमबारी, यूक्रेन पर किया मिसाइल से हमला, कई लोगों की गई जान

Russia Ukraine War: एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की बातें चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ पुतिन सेना का आक्रामण जारी है. रूस की ओर से यूक्रेन पर फिर हमला किया गया है. जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. 

नहीं थम रही रूस की बमबारी, यूक्रेन पर किया मिसाइल से हमला, कई लोगों की गई जान
Abhinaw Tripathi |Updated: Mar 12, 2025, 09:10 PM IST
Share

Russia Ukraine War: एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की बातें चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ पुतिन सेना का आक्रामण जारी है. रूस की ओर से यूक्रेन पर फिर हमला किया गया है. जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. ये हमले ऐसे समय में किए गए, जब सऊदी अरब में कीव और वाशिंगटन के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के दौरान अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को रूस के आक्रमण से निपटने के लिए दी जाने वाली सैन्य मदद पर लगाई गई रोक हटा ली और यूक्रेनी अधिकारियों ने संकेत दिए कि वे 30 दिन के युद्ध-विराम के लिए तैयार हैं.

युद्ध-विराम का समर्थन
अमेरिका दोनों पक्षों के बीच युद्ध-विराम का समर्थन कर रहा है. वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने वाले विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि वाशिंगटन यूक्रेन का युद्ध-विराम प्रस्ताव क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के समक्ष रखेगा. उन्होंने कहा, “हम (रूसियों को) इस पेशकश से अवगत कराएंगे. यूक्रेन गोलीबारी रोककर बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है. अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे हां कहते हैं या ना. अगर वे ‘ना’ कहते हैं, तो दुर्भाग्यवश हमें पता चल जाएगा कि क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में क्या बाधा है.

नहीं की टिप्पणी
क्रेमलिन ने फिलहाल अमेरिका और यूक्रेन के बीच सैन्य सहायता के संबंध में मंगलवार को हुए समझौते और यूक्रेन के साथ युद्ध-विराम की संभावनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि 30 दिन के युद्ध-विराम प्रस्ताव से जुड़े सवाल को टाला न जाए. उन्होंने कहा कि मॉस्को अमेरिका से इस संबंध में “विस्तृत जानकारी” मिलने का इंतजार कर रहा है और रूस उक्त जानकारी हासिल होने के बाद ही कोई रुख अपना सकता है. ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस हफ्ते मॉस्को की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिल सकते हैं.

जहाज को निशाना बनाया
मामले से वाकिफ एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी. इस बीच, यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्री ओलेक्सी कुलेबा ने बताया कि रूस की बैलिस्टिक मिसाइल ने मंगलवार देर रात ओडेसा बंदरगाह पर खड़े जहाज को निशाना बनाया, जिससे उस पर मौजूद 18 से 24 साल की उम्र के चार सीरियाई नागरिकों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जहाज पर उस समय हमला हुआ, जब इस पर अल्जीरिया के लिए यूक्रेनी गेहूं लादा जा रहा था. 

कुलेबा के मुताबिक, रूस ने मध्य यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवीह रिह में भी मिसाइल हमला किया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, यूक्रेन और पोलैंड के विदेश मंत्रियों ने बुधवार को बताया कि अमेरिका-यूक्रेन के बीच मंगलवार को हुए समझौते के तहत कीव को पोलैंड के आपूर्ति केंद्र के जरिये हथियारों की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका-यूक्रेन के बीच हुए नये समझौते का स्वागत किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गेंद अब स्पष्ट रूप से रूस के पाले में है. (भाषा)

Read More
{}{}