trendingNow12621384
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Unique Love Story: प्यार के आगे झुकी उम्र..लोग समझते हैं मां-बेटा लेकिन ये हैं सच्चे प्रेमी

Age Gap Love: 50 साल की रैचेल और उनके 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड एलेक्स के बीच 23 साल का उम्र का फासला है. यह जोड़ा पिछले चार साल से साथ है और दोनों खुद को 'सोलमेट' और 'ट्विन फ्लेम' कहते हैं.

Unique Love Story: प्यार के आगे झुकी उम्र..लोग समझते हैं मां-बेटा लेकिन ये हैं सच्चे प्रेमी
Gunateet Ojha|Updated: Jan 28, 2025, 11:37 PM IST
Share

Age Gap Love: 50 साल की रैचेल और उनके 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड एलेक्स के बीच 23 साल का उम्र का फासला है. यह जोड़ा पिछले चार साल से साथ है और दोनों खुद को 'सोलमेट' और 'ट्विन फ्लेम' कहते हैं. हालांकि रैचेल के पहले रिश्ते से उनका एक बेटा है.. जो एलेक्स से केवल तीन साल छोटा है. इसके बावजूद दोनों के प्यार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

डेटिंग ऐप से शुरू हुई अनोखी प्रेम कहानी

एलेक्स और रैचेल की मुलाकात एक डेटिंग साइट पर हुई. एलेक्स ने अपनी उम्र सीमा बढ़ाकर बड़ी उम्र की महिलाओं को खोजने का फैसला किया था. उस समय रैचेल 46 साल की थीं और एलेक्स 23 के. दोनों ने तुरंत ही एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस किया. रैचेल उस वक्त मेनोपॉज से गुजर रही थीं, लेकिन यह भी उनके रिश्ते के आड़े नहीं आया.

समाज की सोच से हटकर बनाया रिश्ता

रैचेल और एलेक्स का रिश्ता परंपरागत नहीं है, लेकिन दोनों का कहना है कि उनका प्यार उम्र के फासले से परे है. हालांकि, उन्हें अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग रैचेल को एलेक्स की मां समझ लेते हैं. रैचेल ने मजाक में खुद को 'कूगर' कहकर स्वीकार किया कि वह अपने से छोटे पार्टनर के साथ खुश हैं.

टिक-टॉक पर साझा की कहानी

यह जोड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है. टिक-टॉक पर @alex.michael13 नाम से उन्होंने अपनी प्रेम कहानी साझा की, जो अब वायरल हो चुकी है. रैचेल ने कहा, "हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं. हमारा मिलना और प्यार करना तय था."

परिवार में स्वीकार्यता को लेकर चुनौतियां

रैचेल ने यूट्यूब शो "लव डोंट जज" पर खुलासा किया कि उनके बेटों को इस रिश्ते को स्वीकारने में परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि यह अभी भी एक "वर्क इन प्रोग्रेस" है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके बेटे और एलेक्स जल्द ही बेहतर बॉन्डिंग कर पाएंगे.

आलोचनाओं का सामना

रैचेल और एलेक्स को अपने रिश्ते के लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. कई लोग कहते हैं कि रैचेल अपनी उम्र से कम दिखने और युवा बनने की कोशिश कर रही हैं. एक कमेंट में लिखा गया, "वह सुंदर हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वह अभी भी किशोरी की तरह दिखने की कोशिश कर रही हैं."

प्यार में समय और मेहनत की जरूरत

रैचेल और एलेक्स का कहना है कि उनका रिश्ता किसी भी अन्य रिश्ते की तरह है, जिसमें समय और मेहनत की जरूरत होती है. एलेक्स ने अपने फॉलोअर्स को सलाह दी कि वे भी उम्र के फासले को नजरअंदाज कर बड़े दिल से रिश्ते निभाने की कोशिश करें.

Read More
{}{}