trendingNow12780825
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

इस देश के हथियार बैन पर UN का फैसला.. सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध को कर दिया रिन्यू

United Nation: सुरक्षा परिषद ने इस संबंध में प्रस्ताव संख्या 2781 पारित किया जिसे 9 देशों ने समर्थन दिया जबकि 6 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. इस प्रस्ताव में विशेषज्ञों के एक पैनल के कार्यकाल को भी 1 जुलाई 2026 तक बढ़ा दिया गया है.

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: May 31, 2025, 03:08 PM IST
Share

South Sudan sanctions: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दक्षिण सूडान पर लगे हथियार प्रतिबंध को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है. यह प्रतिबंध अब 31 मई 2026 तक लागू रहेगा. इसके तहत न सिर्फ हथियारों की खरीद-बिक्री पर रोक जारी रहेगी, बल्कि कुछ व्यक्तियों और संस्थाओं पर यात्रा प्रतिबंध और उनकी संपत्ति जब्त करने जैसे कदम भी जारी रहेंगे.

दक्षिण सूडान पर लगे प्रतिबंध
असल में सुरक्षा परिषद ने इस संबंध में प्रस्ताव संख्या 2781 पारित किया जिसे 9 देशों ने समर्थन दिया जबकि 6 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. इस प्रस्ताव में विशेषज्ञों के एक पैनल के कार्यकाल को भी 1 जुलाई 2026 तक बढ़ा दिया गया है. यह पैनल दक्षिण सूडान पर लगे प्रतिबंधों की निगरानी करता है और प्रतिबंध समिति को सहयोग देता है.

प्रतिबंधों को बदला हटाया या कम
अफ्रीकी देशों अल्जीरिया, सिएरा लियोन और सोमालिया ने चीन, रूस और पाकिस्तान के साथ मिलकर मतदान से दूरी बनाई. प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि अगर दक्षिण सूडान 2021 के प्रस्ताव 2577 के तहत तय किए गए मुख्य लक्ष्यों को पूरा करता है तो भविष्य में इन प्रतिबंधों को बदला हटाया या कम किया जा सकता है.

इसके अलावा सुरक्षा परिषद ने साफ किया है कि ये प्रतिबंध स्थायी नहीं हैं और इनकी नियमित समीक्षा की जाएगी. परिषद ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से 15 अप्रैल, 2026 तक इस पर रिपोर्ट देने को कहा है कि दक्षिण सूडान ने किन मानदंडों पर कितनी प्रगति की है. साथ ही, दक्षिण सूडान की सरकार से भी कहा गया है कि वह इसी तारीख तक अपनी रिपोर्ट सैंक्शन कमेटी को सौंपे. आईएनएस इनपुट

Read More
{}{}