trendingNow12660230
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

अज्ञात बीमारी का कहर, एक एक कर 50 से ज्यादा लोग तड़प तड़पकर मर गए; लोगों में पसरा खौफ

Mysterious illness: एक अज्ञात बीमारी ने तबाही मचा दी है. अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस रहस्यमयी बीमारी की पहचान करने में जुटे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है. इस बीमारी का सबसे खतरनाक पहलू यह है कि मात्र 48 घंटों के भीतर ही मरीज दम तोड़ रहे हैं.

अज्ञात बीमारी का कहर, एक एक कर 50 से ज्यादा लोग तड़प तड़पकर मर गए; लोगों में पसरा खौफ
Gaurav Pandey|Updated: Feb 25, 2025, 02:48 PM IST
Share

Unknown disease Congo: तेज बुखार, कमजोरी और कुछ ही घंटों में बिगड़ती हालत के चलते अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यह कहीं और नहीं बल्कि अफ्रीका के कांगो में एक रहस्यमयी बीमारी के चलते हुआ है. इस बीमारी ने दहशत फैला दी है. लोग डर के साए में जी रहे हैं, अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है. लेकिन डॉक्टर भी इस बीमारी की असली वजह समझ नहीं पा रहे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीमें जांच में जुटी हैं लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह कोई नई महामारी है या किसी पुरानी बीमारी का नया रूप है.

चमगादड़ के मांस से जुड़ा संक्रमण?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अफ्रीका कार्यालय के अनुसार यह बीमारी सबसे पहले बोलोको शहर में तीन बच्चों में पाई गई. जिन्होंने चमगादड़ का मांस खाया था. इसके बाद उन्हें रक्तस्रावी बुखार जैसे लक्षण दिखे और 48 घंटों के भीतर उनकी मौत हो गई. विशेषज्ञों के अनुसार अफ्रीका में जानवरों के सेवन से फैलने वाली बीमारियों की संख्या में पिछले एक दशक में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो चिंता का विषय है.

फैल रहा है संक्रमण.. जांच जारी
21 जनवरी को शुरू हुए इस प्रकोप में अब तक 419 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे हालिया मामलों में 9 फरवरी को बोमेटे शहर में दूसरा प्रकोप देखा गया. जहां से 13 नमूने परीक्षण के लिए कांगो की राजधानी किंशासा भेजे गए. रिपोर्ट के अनुसार इबोला और मारबर्ग जैसी जानलेवा बीमारियों के लिए किए गए परीक्षण नकारात्मक आए हैं लेकिन कुछ मामलों में मलेरिया की पुष्टि हुई है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएँ
कांगो में पिछले साल भी एक रहस्यमयी फ्लू जैसी बीमारी के कारण दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. इस बार की बीमारी उससे भी अधिक घातक नजर आ रही है. स्वास्थ्य एजेंसियां इस प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं लेकिन स्थानीय लोग अभी भी भय और अनिश्चितता में जी रहे हैं. एजेंसी इनपुट फोटो एआई

Read More
{}{}