trendingNow12682021
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

US Attack on Houthi: नरक की होगी ऐसी खतरनाक बारिश कि..... हूती विद्रोहियों पर भड़के ट्रंप; दिया हमले का आदेश, 31 की मौत

US Attack on Houthi: अमेरिका ने वैश्विक व्यापार के लिए खतरा बने हूती विद्रोहियों के खिलाफ जबरदस्त मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया है. ट्रंप के आदेश के तुरंत बाद अमेरिकी मिसाइलें यमन पर टूट पड़ीं, जिसमें 31 लोगों की मौत की खबर है. 

US Attack on Houthi: नरक की होगी ऐसी खतरनाक बारिश कि..... हूती विद्रोहियों पर भड़के ट्रंप; दिया हमले का आदेश, 31 की मौत
Devinder Kumar|Updated: Mar 16, 2025, 12:56 PM IST
Share

US Attack on Yemen News: पिछले एक साल से समुद्री मार्ग के जरिए होने वाले वैश्विक व्यापार के लिए बड़ा खतरा बन चुके हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका ने बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को शुरू करने का ऐलान किया, जिसके कुछ घंटे बाद ही यूएस की मिसाइलें यमन पर बरसनी शुरू हो गईं. इन हमले में पहले दिन 31 हूती मारे गए. जबकि इतनी सी संख्या में लोग घायल हो गए. ट्रंप ने ईरान को भी चेताया है कि वह हूतियों को समर्थन देना बंद कर दे वरना उसे जहन्नुम बना दिया जाएगा.  

'अब तुम्हारा वक्त खत्म हो गया'

ट्रंप ने कहा कहा, 'अमेरिकी जहाजों पर हूतियों के हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो तुम पर नरक की ऐसी खतरनाक बारिश होगी, जैसी तुमने पहले कभी नहीं देखी होगी. मैं सभी हूती आतंकियों से कहना चाहता हूं कि अब तुम्हारा वक्त खत्म हो गया है और तुम्हें अब शिपिंग जहाजों पर हमले बंद करने ही होंगे.' 

ट्रंप ने एक बयान जारी कर कहा, 'मैंने यूएस मिलिट्री को यमन में हूती आतंकियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया है. पिछले एक साल से वे लगातार अमेरिकी और अन्य जहाजों के निर्बाध आवागमन के लिए खतरा बन रहे थे. साथ ही विमानों और ड्रोनों से हमला कर आतंक का माहौल बनाए हुए थे.' 

'बहुत कमजोर थी बाइडेन की प्रतिक्रिया'

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा, 'बाइडेन की प्रतिक्रिया दयनीय रूप से कमज़ोर थी. इसका फायदा उठाकर हूती आतंकी अपनी मनमर्जी चलाते रहे. पिछले एक साल से अमेरिकी झंडा लगा कोई भी वाणिज्यिक जहाज लाल सागर, स्वेज़ नहर या अदन की खाड़ी से सुरक्षित गुजर नहीं पाया है. करीब 4 महीने पहले अमेरिका का युद्धपोत लाल सागर से गुजरा था, जिस पर भी हूतियों ने एक दर्जन से ज्यादा हमले किए थे.' 

ईरान को टारगेट करते हुए ट्रंप ने कहा, 'ईरान की ओर से फंड पाने वाले हूती गुंडो ने अमेरिकी विमानों और हमारे सैनिकों को निशाना बनाया. लगातार हो रहे इन हमलों ने निर्दोष लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला है. साथ ही अमेरिका समेत पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया है.' 

'हम घातक बलों का करेंगे इस्तेमाल'

हूतियों को चेताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'अब हम उनके हमलों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम उन पर जब तक घातक बल का इस्तेमाल करेंगे, जब तक हम अपने उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लेंगे. ईरान को वार्निंग देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह हूती आतंकियों को अपना समर्थन बंद कर दे. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सावधान हो जाएं. सागर में होने वाली हिंसा के लिए अमेरिका पूरी तरह जिम्मेदार ठहराएगा और फिर हम उसी के अनुसार व्यवहार करेंगे.' 

लाल सागर में क्यों आक्रमक है हूती? 
हूती विद्रोही यमन के एक बड़े हिस्से पर कंट्रोल रखते हैं. से लगातार लाल सागर में ब्रिटेन, अमेरिका और इजरायल के कमर्शियल शिप को निशाना बना रहे हैं. हूती विद्रोहियों ने पिछले वर्ष आखिरी कुछ महीनों में लाल सागर में 70 से ज्यादा जहाजों पर ड्रोन और मिसाइलों से निशाना साधा है. इन्हों कई बार लाल सागर में जहाजों को हाइजैक भी किया है. 

इजरायल क्यों हैं हूती का टारगेट? 
साल 2023 के नवंबर में हूति विद्रोहियों ने एक कार्गो शिप को हाइजैक कर लिया था. उनका मानना था कि यह जहाज इजरायल का है. वहीं हूती विद्रोहियों के मुताबिक वह अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल को निशाना बनाते हैं, ताकि गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को रोकने का दबाव बनाया जा सके. 

Read More
{}{}